Breaking News
Home / breaking / शिक्षा विभाग में संस्थापन अधिकारियों की डीपीसी के लिए सूची जारी

शिक्षा विभाग में संस्थापन अधिकारियों की डीपीसी के लिए सूची जारी

बीकानेर। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान-बीकानेर के सतत् प्रयासों से शिक्षा निदेशक ने संस्थापन अधिकारियों की डीपीसी हेतु प्रशासनिक अधिकारियों की स्थाई वरिष्ठता सूची जारी कर दी है।
अजमेर सम्भाग अध्यक्ष मनोज वर्मा ने बताया कि इस सिलसिले में शुक्रवार शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान-बीकानेर के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य द्वारा उपनिदेशक( प्रशासन )एवं स्टाफ आफिसर से मिल कर रोष प्रकट करने के बाद  शिक्षा प्रशासन ने संस्थापन अधिकारियों की डीपीसी हेतु प्रशासनिक अधिकारियों की  स्थाई वरिष्ठता सूची/एवं पात्रता सूची जारी कर दी है।
   आचार्य ने यह भी बताया कि मंत्रालयिक केडर रिव्यू पदों को जारी करने में विलम्ब किए जाने पर वित्तीय सलाहकार माध्यमिक शिक्षा के समक्ष आज आक्रोश व्यक्त किया, वित्तीय सलाहकार ने बताया कि सोमवार को जयपुर में शिक्षा निदेशक के समक्ष संघ की मांग रखकर आदेश शीघ्र जारी करने का प्रयास किया जाएगा।

यह भी देखें

कथित मस्जिद में पहुंचे जैन आचार्य, बेजा विवाद

 

 

Check Also

16 जून रविवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  ज्येष्ठ मास, शुक्ल पक्ष, दशमी तिथि,  वार रविवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह …