Breaking News
Home / breaking / श्रीगंगानगर में गुब्बारों के साथ पाकिस्तान का झंडा मिला

श्रीगंगानगर में गुब्बारों के साथ पाकिस्तान का झंडा मिला

जयपुर । राजस्थान के सीमावर्ती श्रीगंगानगर में गुब्बारों के साथ पाकिस्तान का झंडा आने का सिलसिला आज दूसरे दिन भी जारी रहा। पुलिस के अनुसार श्रीगंगानगर जिले के रायसिंह नगर के ठंडी गांव में आज एक खेत में रंग बिरंगे गुब्बारे के साथ चांद सितारों वाला पाकिस्तान का झंडा पडा मिला।

पुलिस के अनुसार इस झंडे के साथ अंग्रेजी में आई लव पाक लिखा हुआ है। यह झंडा दो टूकडों में मिला है जो संभवत हवा के रूख में किसी पेड से उलझकर फट गया होगा।

जिले के पदमपुरा थाना क्षेत्र के बीबी 19 गांव में भी कल एक खेत में इसी तरह गुब्बारे के साथ पाकिस्तान का झंडा मिला था जिस पर जश्न ए आजादी लिखा हुआ था। यह झंडा थाना क्षेत्र के एक खेत में पडा हुआ था जिसे खेत मालिक राजेन्द्र सिंह ने पुलिस को सुपुर्द किया।

राजस्थान गुप्तचर विभाग की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीक्षा काबरा ने कहा कि इस तरह की घटनाओं की जानकारी मुख्यालय को प्रेषित कर दी गयी है। गुप्तचर शाखा के अनुसार श्रीगंगानगर से लगी पाकिस्तान की सीमा है जहां से गुब्बारों के साथ पाकिस्तान के झडे लगाकर छोडे जाते है जो हवाओं के रूख से भारत की सीमा में आ जाते है।

Check Also

मस्जिद में बर्बरता से कत्ल, अर्धनग्न अवस्था में मिली महिला की लाश

आगरा। ताजमहल के पास मस्जिद में जिस महिला की हत्या की गई, उसे पति ने …