Breaking News
Home / breaking / 101 युवाओं ने स्वेच्छा से किया रक्तदान, ताकि बचा सकें दूसरों की जान

101 युवाओं ने स्वेच्छा से किया रक्तदान, ताकि बचा सकें दूसरों की जान

अजमेर। मालियान (सैनी) पब्लिक स्कूल की भूमि की दानदाता स्वर्गीय धापू बाई पत्नी स्वर्गीय पीरुलाल मौर्य की पुण्यतिथि के अवसर पर बुधवार को स्कूल परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
 राजेंद्र दत्त मौर्य एवं मौर्य परिवार के सौजन्य एवं मालियन विद्या समिति के तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर में 101 रक्तदाताओं ने आहुति दी।
 इस अवसर पर सबसे पहले स्वर्गीय धापू बाई की मूर्ति ऊपर समाज के भामाशाह हनुमान प्रसाद कच्छावा,  राजेंद्र मौर्य, धमेन्द्र चौहान, ललित चौहान एवं समाज के गणमान्य बंधुओं ने माल्यार्पण किया। तत्पश्चात चिकित्सक दल ने रक्तदान हेतु कैंप आयोजित किया। इस कैंप में बढ़-चढ़कर लोगों ने रक्तदान किया। समाज बंधुओं ने 101 यूनिट रक्तदान कर स्वर्गीय धापू भाई को याद किया गया। स्वर्गीय धापू भाई ने माली सैनी समाज को शिक्षा में आगे लाने के लिए अपनी ओर से मालियान विद्या समिति को भूमि दान की।
आज इस भूमि पर अजमेर का जाना माना विद्यालय मालियन सैनी पब्लिक स्कूल संचालित है। यह विद्यालय अंग्रेजी माध्यम है, और 450 से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। सुविधा संपन्न विद्यालय है और मेधावी विद्यार्थी इसमें अध्ययन कर रहे हैं।
इस अवसर पर मौर्य परिवार के गजेंद्र दत्त मौर्य, अरुण मौर्य, तरुण मौर्य, संजय मौर्य, प्रमोद मौर्य, सीमा सैनी एवं मौर्य  परिवार ने रक्तदान कर  स्वर्गीय धापू बाई को याद किया। मौर्य परिवार की महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर के भाग लिया। रक्तदान में समाज की महिलाओं में विजयलक्ष्मी सिसोदिया, ध्रुविका सिसोदिया, यशोदा सैनी, संतोष सैनी, मंजू जादम ने भी रक्तदान किया।
मीडिया प्रभारी प्रदीप कच्छावा ने बताया कि इस अवसर पर महेश चौहान, चेतन सैनी, प्रेम राज सौलंकी, चांदमल टाक, खेमचंद चौहान, लक्ष्मीनारायण सिंगोदिया, मेवा लाल जादम, गोविंद जादम, हेमराज सिसोदिया, माकनलाल मारोठिया, वीर सिंह चौहान, राजेश भाटी, सर्वेश्वर पालडिया, मोहनलाल सांखला, सतीश, प्रियतम भाटी, राजू माली, डॉ जितेंद्र मारोठिया, धर्मेंद्र चौहान (मेडिकल), पार्षद विजय सिंह गहलोत, पार्षद गोपाल सिंह चौहान, बंसीलाल कच्छावा, अनिल मौर्य, टी.सी. टाक, कन्हैया लाल उबाना, रूप चंद मारोठिया, ललित चौहान, राजेंद्र बागड़ी, शंकर टाक, मोती सिंह सैनी, रामप्रसाद, मुकेश अजमेरा, पृथ्वीराज सांखला राकेश चौहान, कंवर लाल सोलंकी, धर्मेंद्र चौहान इंजीनियर, चंद्रशेखर मौर्य, मोहनलाल सांखला, छोटेलाल दगदी, रमेश कच्छावा, केएल सैनी, इंदर सिंह पवार आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन बी.सी. पवार ने किया।

Check Also

 20 मई सोमवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास, शुक्ल पक्ष, द्वादशी तिथि, वार सोमवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, दोपहर …