Breaking News
Home / breaking / 30 हजार रुपए का हेलमेट जान बचाने की बजाय मौत की वजह बना

30 हजार रुपए का हेलमेट जान बचाने की बजाय मौत की वजह बना

रोहित सिंह अपनी पत्नी के साथ। फाइल फोटो

जयपुर। आमतौर पर बाइक सवार अपनी जान बचाने के लिए ब्रांडेड हेलमेट लगाते हैं, लेकिन यहां उलटा हुआ। 22 लाख रुपए की बाइक दौड़ा रहे एक नौजवान की जान उसका 30 हजार रुपए कीमत वाला हेलमेट भी नहीं बचा सका।

सिर से खून बहता देख लोगों ने हेलमेट खोलना चाहा लेकिन ऑटो लॉक हेलमेट नहीं खुला। बाद में अस्पताल में हेलमेट को काटकर इलाज शुरू किया लेकिन तब तक खून ज्यादा बह जाने से बाइक सवार की मौत हो चुकी थी।

बुधवार की देर रात यह सड़क हादसा हुआ। इसमें जगुआर लैंड रोवर के सेल्स मैनेजर रोहित सिंह शेखावत (30) की मौत हो गई।

रोहित मालवीय नगर स्थित जगुआर लैंड रोवर के शोरूम में सेल्स मैनेजर था। 4 साल पहले रोहित की शादी रिचा कुमारी के साथ हुई। दोनों के डेढ़ साल का बेटा जेम्स भी है।

रोहित को सुपर बाइक का शौक था। यही शौक उसकी जान ले बैठा। रोहित ने 2 महीने पहले 22 लाख रुपए कीमत वाली kawasaki zx10r winter edition बाइक खरीदी थी। उसके लिए 25 हजार रुपए वाली जैकेट, 6 हजार रुपए वाले ग्लब्स और 30 हजार रुपए वाला हेलमेट खरीदा।

बुधवार शाम शोरूम पर काम पूरा कर रोहित काम से राजापार्क गया। वहां से रात करीब दस बजे मालवीय नगर गया। वहां से न्यू लाइट कॉलोनी स्थित घर लौट रहा था कि जेएलएन मार्ग पर वर्ल्ड ट्रेड पार्क के सामने सड़क पार कर रहे थे दो युवकों को टक्कर मार दी।
हादसे में रोहित सिंह बाइक के साथ घिसटता हुआ दूर जा गिरा।

एक्सीडेंट के बाद लोगों ने रोहित के नाक से खून निकलता देख हेलमेट निकालना चाहा मगर हेलमेट नहीं निकला। इस पर लोग रोहित को जयपुरिया अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने हेलमेट के रिबन को काटा तब जाकर हेलमेट सिर से निकला। खून ज्यादा बह जाने से रोहित की मौत हो गई।

उधर, रोहित की बाइक की चपेट में आकर पुरानी बस्ती नाहरगढ़ निवासी अखिलेश गम्भीर घायल हो गया। उसका एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसके परिजन ने बाइक सवार के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

Check Also

8 साल का बच्चा 2 घन्टे के लिए बन गया थानेदार, राजस्थान पुलिस ने पूरी की इच्छा

  जयपुर. थैलेसीमिया बीमारी से पीड़ित 8 साल के हिमांशु सैनी को जयपुर के गांधीनगर थाने …