Breaking News
Home / breaking / VIDEO : बीच सड़क पर लौट आया बचपन, पुरानी यादें ताजा

VIDEO : बीच सड़क पर लौट आया बचपन, पुरानी यादें ताजा

 

 

अजमेर । स्मार्ट फ़ोन व कम्प्यूटर से परे भी है खेल की दुनिया। ये ही विचार लेकर गलियों के शहर अजमेर के वासी हर माह के आख़िरी रविवार  को होने वाले अपने *स्वस्थ्य अजमेर* कार्यक्रम को लेकर इस बार भी आनासागर नई चौपाटी , रीजनल कॉलेज के सामने सुबह सात बजे से नौ बजे तक इकट्ठा होकर विभिन्न खेलों के माध्यम से तनाव मुक्त हुए एवम अपने बचपन मे खो गए ।

 

संयोजक कीर्ति पाठक ने बताया कि इस अवसर पर फ़िट्नेस जिम के परीक्षित  व जन्मजय ऐरोबिक्स , जुम्बा व बोकवा के माध्यम से कसरत करवाई ।  ऑल योग केंद्र द्वारा स्केटिंग करवाई गई ।

देखें वीडियो

अनुज गांधी के अनुसार ताईक्वांडो संघ के प्रदीप वर्मा ने सेल्फ़ डिफ़ेन्स का एक गुर बताया व सिविल डिफ़ेन्स द्वारा आपातकाल में बिना भयभीत हुए अपने व दूसरों को किस प्रकार बचाया जा सकता है उस पर विस्तार से  बताया । पतंजलि योग शिक्षक ने योग सिखाया ।

 

ब्रह्मकुमारी राजयोग द्वारा ध्यान सिखाया गया । अंकुर मित्तल ने छोटे बच्चो को विभिन्न गेम्स , चेयर रेस आदि खिलाकर उत्साहित किया । एम पी नानिकराम  एंड संस द्वारा साइकल रेस करवाई गई एवम विजेताओं को विमला नागरानी ने मैडल प्रदान किये । लट्टू , कंचे , सतोलिया , रस्सीकूद , पोशमपा , रूमाल झपट्टा आदि खेल भी हुए जो सबको अपने बचपन की याद दिला गए और लोग पुनः बचपन के दिनों में पहुँच गए ।

और तनावमुक्त बचपन में गोते लगातेैं रहे । अजमेर के सभी लायंस क्लब के साथियो ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया । लायंस क्लब अजमेर उमंग के एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी, सुनील शर्मा, गजेंद्र पंचोली, आभा गांधी, लायंस क्लब वेस्ट के अध्यक्ष लायन वीरेंद्र पाठक, वीना उप्पल, आशीष सारस्वत, सीमा पाठक, लायंस क्लब अजमेर के अमरसिंह राठौड़, महेश सोमानी , लायंस क्लब शौर्य की प्रमिला राठौड़, रेखा जैन सहित अन्य मौजूद थे ।

महावीर इंटरनेशनल के पदम चंद जैन, कमल गंगवाल, प्रेमचंद, अशोक छाजेड़ सहित अन्य उपस्थित थे । डी जे की धुन पर सभी ने सामूहिक डांस का आनंद लिया । इस अवसर पर जगदीश अग्रवाल, अनंत विजयवर्गीय,मीना त्यागी, शालिनी तायल, जगदीश विजय आदि ने उपस्थिति दर्ज कराई ।

Check Also

खुले आसमां तले काटनी पड़ी रही रातें, कैंप में रुके चारधाम तीर्थयात्रियों का हंगामा

ऋषिकेश। इस बार चार धाम यात्रा पटरी से उतर चुकी है। प्रशासनिक अधिकारियों की अदूरदर्शिता …