Breaking News
Home / breaking / VIDEO : शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ जिला कार्यकारिणी ने ली शपथ ग्रहण

VIDEO : शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ जिला कार्यकारिणी ने ली शपथ ग्रहण

अजमेर। राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्वाालय परिसर में रविवार को शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान अजमेर जिला कार्यकारिणी की मीटिंग सम्पन्न हुई। इससे पूर्व सभी पदाधिकारियों को अजमेर संभाग अध्यक्ष मनोज वर्मा ने संगठन के पद व सँवर्ग हित में कार्य करने की शपथ दिलाई ।
  शपथ ग्रहण के बाद अजमेर संभाग अध्यक्ष मनोज वर्मा अध्यक्ष्ता में हुई मीटिंग में कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई तथा समाधान के सुजाव आए । संभाग अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में संगठन की मज़बूती और सहयोग के भावना पर ज़ोर दिया । इससे सद्भाव बनते हुए हम एक पारिवारिक संघ के स्वरूप  को प्राप्त कर लेंगे । इस तरह हम कई समस्याओं को स्वतः हल कर लेंगे । सभा में जिले के सभी स्कूलो एवं शिाक्षा कार्यालयो के मंत्रालयिकय कर्मचारियों ने बढ चढ  कर अपने विचार प्रकट किए । जिसके बाद अजमेर संभागाध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा, जिलाध्यक्ष वर्द्धमान जैन और ब्यावर ब्लॉक अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार कोठारी ने कर्मचारीयों की विभिन्न मांगो व समस्याओ पर विचार मंथन किया गया। समाधान के ठोस प्रयास किए जाने का विश्वास सदस्यों  दिलाया गया ।

देखें वीडियो

इस दौरान विभिन्न वक्ताओ ने अपने विचार एवं उद्धगार प्रकट किये एवं भावी समस्याओ को मंच के माध्यम से प्रदेश स्तर पर पहूचा कर तथ्यात्मक अनुसंधान करके समाधान हेतु वाजिब मांगो व हितो को सरकार के सम्मुख मजबूती के साथ समन्वय करके निराकरण व निस्तारण करवाना है और यह संकल्प ध्वनि मत से पारित हुआ कि जब तक कर्मचारीयों के हितो एवं वाजिब मांगो को अमलीजामा व हितो को स्वीकार नहीं किया जाता है जब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। शोषित, पीडित वंचित हर कर्मचारी के अधिकारो एवं हितो कि रक्षा की जाएगी।
जिनमें निम्न वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट किये उनमें घीसुलाल सोनी, सत्यनारायण शर्मा ,अभिजीत शर्मा , अशोक पालडिया, पंकज बंसल ,रघुवीर सिंह चौहान, गजेंद्र सिंह राठौड़, सोमेश भाटी, दिनेश गहलोत, मुकेश शर्मा, ज्योति एस कुमार, कान्ता त्रिपाठी, कंचन आदि शामिल थे।
 मंत्रालयिक कर्मचारियों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम, कार्यानुभवों के  अधिवेशन, सामाजिक सरोकार, व्यसन मुक्ति पर्यावरण संरक्षण आदि कार्य संगठन स्तर पर कराने पर योजना बनाई जाएगी। इसी कड़ी में सभी सदस्यों ने पटेल स्कूल मैदान में पौधारोपण किया। ज़िला मीटिंग का आयोजन सोशल डिस्टन्सिंग की पालना के साथ हुआ। सभा संचालन अजमेर जिला महामंत्री साहिब सिंह ने किया ।

Check Also

18 मई शनिवार को आपके भाग्य में क्या होगा खास, पढ़ें आज का राशिफल

      वैशाख मास, शुक्ल पक्ष, दशमी तिथि, वार शनिवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, …