Breaking News
Home / breaking / लंबे लैंस के बगैर दूर की तस्वीरें ले सकेगा नया कैमरा

लंबे लैंस के बगैर दूर की तस्वीरें ले सकेगा नया कैमरा

 

न्यूयॉर्क। भारतीय मूल के एक वैज्ञानिक समेत कुछ वैज्ञानिकों ने ऐसा अनोखा कैमरा विकसित किया है जो लंबे लैंस के बगैर ही दूर की चीजों की विस्तृत तस्वीरें कैद कर सकता है। इससे कम भार की दूरबीन तैयार करने की राह आसान हो जाएगी।


शोधकर्ताओं ने बताया कि इस प्रणाली का नाम है सावी यानी सिंथेटिक अपर्चर्स फॉर लांग रेंज, सबडिफ्रेक्शन लिमिटेड विजीबल इमेजिग और इसमें दूर की वस्तुओं की तस्वीरें लेने के लिए लांग लैंस की जरूरत नहीं होगी।


शोधकर्ताओं में अमेरिका की राइस यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता भी शामिल हैं, उन्होंने इस उपकरण का निर्माण और परीक्षण किया है।
इस किस्म का कैमरा लेजर जैसे चमकीले स्रोतों की मदद से काम करता है। यह शोध जर्नल साइंस एडवांसेस में प्रकाशित हुआ।

Check Also

 19 मई रविवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास, शुक्ल पक्ष, एकादशी तिथि, वार रविवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, दोपहर …