Breaking News
Home / breaking / सावधान : FACEBOOK मैसेंजर पर फैल रहा है Digmine वायरस

सावधान : FACEBOOK मैसेंजर पर फैल रहा है Digmine वायरस

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे पसंदीदा सोशल वेटवर्क साइट facebook  का इस्तेमाल करने वालों पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। facebook पर एक वायरस तेजी से फैल रहा है और इसका शिकार अब तक कई देश बन चुके हैं।

Digmine नाम का ये वायरस फेसबुक मैसेंजर को अपना शिकार बना रहा है। facebook इस्तेमाल करने वाले लोग मैसेंजर का इस्तेमाल तो करते ही हैं। कई लोग इसके डेक्सटॉप और वेब ब्राउजर वर्जन को इस्तेमाल करते हैं। ये वायरस एक वीडियो फॉर्मेट में फेसबुक मैसेंजर पर आ रहा है।

ये वायरस अभी केवल डेस्कटॉप और वेब ब्राउजर वर्जन पर काम कर रहा है। जो लोग अपना facebook अकाउंट ब्राउजर पर लॉग-आउट किए बना बंद कर देते हैं, वो इसके जल्दी शिकार हो सकते हैं।

खबरों के अनुसार इससे ये वायरस अकाउंट का लिंक फेसबुक फ्रेंड लिस्ट में लोगों को भेज देगा और वो आपका अकाउंट लॉग-इन कर सकता है। ये वायरस इतना खतरनाक है कि इससे आपका कंप्यूटर भी चलाया जा सकता है।

टोक्यो स्थित साइबर सिक्योरिटी ट्रेंड माइक्रो के अनुसार इस वायरस का पता सबसे पहले साउथ कोरिया में चला। साउथ कोरिया के बाद से ये वायरल वियतनाम, थाईलैंड, यूक्रेन, अजैरबेजान, फिलीपींस और वेनेजुएला में फैल चुका है।

Check Also

नशीला ज्यूस पिलाकर छात्रा से दुष्कर्म, गंदा वीडियो भी बना लिया

  जयपुर। कानोता थाना इलाके में नशीला पदार्थ पिलाकर कॉलेज छात्रा से दुष्कर्म करने का मामला …