Breaking News
Home / breaking / VIDEO : सावधान! सड़क पर रॉन्ग साइड गाड़ी चलाई तो कट जाएगा टायर

VIDEO : सावधान! सड़क पर रॉन्ग साइड गाड़ी चलाई तो कट जाएगा टायर

नई दिल्ली। देश के कई शहरों में रॉन्ग साइड चलने की समस्या आम है। लम्बा चक्कर काटने की बजाय लोग रॉन्ग साइड गाड़ी चलकर मुसीबत खड़ी कर देते हैं। इससे जाम  लग जाता है और राइट साइड चलने वाले खामख्वाह परेशान होते हैं।
इस समस्या से निपटने के लिए अब खास तरीके के साइड ब्रेकर आ चुके हैं। इनसे सावधान रहें क्योंकि अगर आपने रॉन्ग साइड गाड़ी चलाई तो आपकी गाड़ी का टायर कट जाएगा।

जी हां, कई शहरों में ऐसे खास स्पीड ब्रेकर लगाए जा चुके हैं और हो सकता है जल्द आपके शहर में भी इन्हें लगा दिया जाए।

देखें वीडियो

 

पुणे, बंगलुरु, चेन्नई, अहमदाबाद और कई नेशनल हाइवे की सड़कों पर आपको नए स्टाइल के स्पीड ब्रेकर देखने को मिल सकते हैं। ये ब्रेकर सही दिशा में चलने वालों के लिए तो नॉर्मल ब्रेकर की तरह ही काम करेगा, लेकिन रॉन्स साइड से आने वालों के लिए नुकसानदेह साबित होंगे।

रॉन्ग साइड ड्राइविंग करने वालों के लिए एक जबरदस्त विकल्प निकाला गया है। इसे टायर किलर का नाम दिया गया है। जो सही दिशा में चलने वालों को तो कोई नुकसान नहीं पहुंचाता, लेकिन रॉन्स साइड ड्राइवर्स की गाड़ी के टायर में कट लगा देगा। ये टायर कटर कैसे काम करता है, यह जानने के लिए वीडियो जरूर देखें।

Check Also

8 साल का बच्चा 2 घन्टे के लिए बन गया थानेदार, राजस्थान पुलिस ने पूरी की इच्छा

  जयपुर. थैलेसीमिया बीमारी से पीड़ित 8 साल के हिमांशु सैनी को जयपुर के गांधीनगर थाने …