Breaking News
Home / breaking / सामाजिक आयोजनों में बैनर पॉलिटिक्स बंद कीजिए

सामाजिक आयोजनों में बैनर पॉलिटिक्स बंद कीजिए

add
मन की बात

नामदेव न्यूज डॉट कॉम
बात कड़वी जरूर है लेकिन सच्चाई भी है। समाज सेवक की परिभाषा क्या है? हम समाज सेवक किसे कहते हैं? आज हमारे छीपा समाज में बहुत से धार्मिक प्रोग्राम होते हैं और सामूहिक विवाह सम्मेलन भी हो रहे हैं…होने ही चाहिए लेकिन आप कल आयोजन में सिर्फ नाम चमकाने के लिए ज्यादा से ज्यादा कार्य होते हैं। कुछ पदाधिकारी खोखले वादे करते हैं कि बेटी बचाओ बेटी पढाओ। जब वहां के पांडालों में देखते हैं तो हर तरफ ये संगठन खुद के हजारों रुपए के बैनर लगाते हैं मगर सामाजिक जागरुकता वाले बैनर कहीं नजर नहीं आते। समाज हित में अगर बैनर लगाना चाहता है कि कुछ पदाधिकारी रोक देते हैं कि सामूहिक विवाह का आयोजन हमारी संस्था और हमारे कार्यकर्ता कर रहे हैं। मंहगे बैनर के नाम पर खुद का नाम चमकाने की कोशिश करते हैं। जरूरी यह है कि ऐसे आयोजनों में आए हजारों लोगों को जागरूक करने के लिए सामाजिक जागरुकता वाले बैनर लगाएं तो ज्यादा उचित होगा। www.newsnazar.com
मुझे यह लिखते हुए दु:ख हो रहा है कि कुछ पद के चिपकुओं को मेरी बात हजम नहीं होती है और दो-चार लोग आपस में मिलकर समाज का माहौल खराब कर देते हैं। हमारी बात कोई नहीं सुनता है। आज कल हर जगह पैसों का बोलबाला है। जबकि गरीब परिवार को भी साथ लेकर चलना होगा, उन्हें भी मंच पर सम्मान देना होगा।
-छगन बी. छीपा पुणे (बरलूट)

Check Also

 15 मई बुधवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास, शुक्ल पक्ष, अष्टमी तिथि, वार बुधवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण मेष …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *