Breaking News
Home / breaking / पीपाजी महाराज की जन्म स्थली पीपाधाम पर भरा मेला

पीपाजी महाराज की जन्म स्थली पीपाधाम पर भरा मेला

sant pipa

जयपुर-झालावाड़। देशभर में संत पीपाजी की जयंती आज धूमधाम से मनाई जा रही है। संत पीपाजी महाराज की जन्म स्थली पीपाधाम पर खेजड़ी बालाजी समिति मूर्ति चौराहा ने पीपा जयंती मनाई। इस अवसर पर भक्त माल पाठ के दौरान उपस्थित सभी संतों का समिति के सदस्यों ने तिलक लगाकर पुष्प भेंटकर सभी संतों और भक्तमाल पाठ में भाग ले रहे भक्तों को दक्षिणा भेंट कर सभी का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर खेजडी बालाजी समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र गौड़, गायत्री शक्ति पीठ के प्रवक्ता ओम पाठक, समिति के सदस्य कालूराम, प्रमोद शर्मा, विनोद शर्मा ने सभी साधु संतों का स्वागत व अभिनन्दन किया। इस अवसर पर पीपाधाम के संत झनकेश्वर त्यागी का भी सम्मान किया गया। हनुमान जयंती के अवसर पर शुक्रवार को खेजड़ी बालाजी मन्दिर पर हनुमान जी की प्रतिमा पर पंचामृत से अभिषेक किया जाएगा। सायंकाल सुन्दर काण्ड का पाठ व रात्रि को 9 बजे भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इसके अलावा बीकानेर, नागौर, अजमेर, जोधपुर आदि जिलों में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

Check Also

महिला थाने का सहायक उप निरीक्षक 15000 रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट

टोंक/कोटा। राजस्थान में कोटा से गई भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को टोंक के महिला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *