Breaking News
Home / breaking / नामदेव टांक क्षत्रिय दर्जी समाज ने मनाई नामदेव महाराज की पुण्यतिथि

नामदेव टांक क्षत्रिय दर्जी समाज ने मनाई नामदेव महाराज की पुण्यतिथि

नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। गुजरात के सूरत में शुक्रवार को श्री नामदेव टांक क्षत्रिय दर्जी समाज ने नामदेव महाराज की पुण्यतिथि पूर्ण श्रद्धा एवं उत्साह के साथ उधना सूरत के कम्युनिटी हाल में मनाई। पूरे भारत वर्ष से पधारे समाज के विशेष बंधुओं व सूरत समाज की उपस्थिति में समारोह आयोजित किया गया।


समारोह की अध्यक्षता श्री नामदेव जगमोहन मंदिर सेवा संस्थान बारसा धाम पाली के अध्यक्ष सीताराम टांक पाली ने की। मुख्य अतिथि चालीसगांव महाराष्ट्र के दगड़ूमल खत्ती ने की।

इस अवसर पर विशेष अतिथियों में सोहन लाल मोयल औरंगाबाद, विजय खत्ती चालिसगाम, ओमप्रकाश वेदी जोधपुर, बंशीलाल सर्वा भदाना, पिंकी वर्मा अहमदाबाद , इंदरचंद तोलम्बिया गुलाबपुरा, गोपाल गोठवाल, उदयपुर, शिवप्रसाद बुलिया भीलवाड़ा (श्री नामदेव वैवाहिकी ग्रुप ), लादूलाल थुथगर बम्बई उपस्थित थे। दगड़ूमल खत्ती ने शिक्षा कोष में 11000 रुपए व अन्य समाज बंधुओं ने भी आर्थिक सहयोग दिया।

कार्यक्रम के अंत में नामदेव महाराज के माल्यार्पण की बोली रामावतार तारवान, चंदन तिलक की बोली प्रदीप गोठवाल, भोग व प्रसादी उदयलाल डिडवानिया व मुख्य आरती की बोली ओमप्रकाश अपूर्वा किशनगढ़ वालों की तरफ से की गई।

सूरत समाज ने बाहर से पधारे समाज बंधुओं एवम अतिथियों का मेवाड़ी पगड़ी, माल्यार्पण और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। महाप्रसादी के पश्चात भजन संध्या का आयोजन रखा गया जो देर रात तक चला ।


कार्यक्रम के सफल आयोजन में रामनारायण तोलम्बिया, जेठमल सर्वा ,ओमप्रकाश अपूर्वा ,रमेश जी नागी, प्रदीप गोठवाल एवं युवा साथियों का विशेष सहयोग रहा ।

 

संत नामदेव महाराज का संजीवन समाधि दिवस धूमधाम से मनाया, निकली पालखी यात्राएं

Check Also

25 अप्रैल शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, …