Breaking News
Home / breaking / नामदेव समाज की परिवार पुस्तिका तैयार करने पर चर्चा

नामदेव समाज की परिवार पुस्तिका तैयार करने पर चर्चा

add kamal

 

नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। मध्यप्रदेश के रतलाम शहर में नामदेव वैष्णव छीपा समाज की बैठक व वार्षिक सामूहिक भोज का आयोजन वरबड़ हनुमान मंदिर परिसर में किया गया। इस मौके पर समाज विकास पर भी चर्चा की गई।

IMG-20170429-WA0005

IMG-20170429-WA0004

संत नामदेव स्कूल के संचालक एवं नामदेव समाज के संरक्षक जे.आर. वर्मा, समाज अध्यक्ष रमेशचन्द्र छीपा व समाजशास्त्री डॉ. हरिकृष्ण बड़ौदिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर संत नामदेव के चित्र पर माल्यार्पण किया। समाजजन ने भगवान विट्ठल और संत शिरोमणि नामदेवजी महाराज के जयकारों से परिसर गुंजायमान किया।

IMG-20170429-WA0003IMG-20170429-WA0002

संरक्षक वर्मा ने सभी समाजजन से समयबद्धता और पूरी-पूरी सहभागिता पर जोर दिया। अध्यक छीपा ने सदस्यों द्वारा वार्षिक अनुदान राशि जमा करवाने पर धन्यवाद दिया तथा जिनकी राशि बकाया है उनसे शीघ्र जमा करवाने का अनुरोध किया।

keva bio energy card-1
शिवरतन बोरीवाल ने सभी समाजजन की परिवार परिचय पत्रिका बनाने का सुझाव दिया तथा उसका पत्रक भी बनाने की जिम्मेदारी स्वयं ने ले ली।
खास बात यह रही कि बैठक में महिलाओं की ओर से भी सकारात्मक सुझाव आए। बैठक में समाज के स्त्री पुरुष और बच्चों की उत्साहजनक उपस्थिति रही।

 

नामदेव समाज की खबरों के लिए क्लिक करें

http://www.newsnazar.com/category/नामदेव-बुलेटिन

Check Also

अवैध मदरसे पर छापा, 21 बच्चों को कराया मुक्त

लखनऊ। दुबग्गा के अवैध मदरसे से बाल आयोग की टीम ने 21 बच्चों को मुक्त …