Breaking News
Home / breaking / सन्त नामदेव जयंती महोत्सव में हुआ रामचरित मानस और सुंदर कांड पाठ

सन्त नामदेव जयंती महोत्सव में हुआ रामचरित मानस और सुंदर कांड पाठ


ग्वालियर। राधाकृष्ण मदिंर लक्ष्मण तलैया पर नामदेव क्षत्रिय एकता महासभा समिति ग्वालियर म.प्र. के समस्त प्रकोष्ठों,संभागीय एवं पदाधिकारिगणों द्वारा संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज की 751वीं नामदेव जयंती को बड़े धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया गया।

 

सर्वप्रथम राधाकृष्ण -नामदेव मंदिर पर रामचरित मानस सुंदरकांड पाठ एवं राधाकृष्ण जी को पुष्प अर्पण कर संत नामदेव की पूजन अर्चना कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

एवं तत्पश्चात समस्त समाजबंधुओं एवं पदाधिकारियों द्वारा नामदेव जी प्रतिमा पर विधिविधान से पूजन कर आरती वंदन किया कार्यक्रम की अध्यक्षता संभागीय अध्यक्ष श्री रमेश सूर्यवंशी (नामदेव) द्वारा की गई
कार्यक्रम मंच संचालन संभागीय कोषाध्यक्ष श्री प्रदीप नामदेव जी ने किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में दंडोतिया नामदेव समाज के पूर्व अध्यक्ष श्री रामबिहारी जी नामदेव का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया।

एवं इसके अलावा अतिथि के रूप में श्री प्रमोद नामदेव ,श्री जगदीश नामदेव,श्री गोविंद नामदेव, श्री संजय नामदेव कैडबरी, श्री ओमप्रकाश नामदेव आदि का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया।

समिति के संरक्षण मंडल के रूप में श्री रामसेवक नामदेव, श्री कमलेश नामदेव, श्री भगवान दास नामदेव, श्री मातादीन परिहार,सहित अन्य काफी संरक्षण सदस्य भी मौजूद रहे
कार्यक्रम में ग्वालियर की ट्रांसपोर्ट नगर की नामदेव समिति के अलावा, बामौर,डबरा,मुरैना, खडिया, सहित अनेक समितियों के पदाधिकारिगण मौजूद रहे।

इसके पश्चात नामदेव जी के भजन-कीर्तन कर कार्यक्रम में समाज विषयों के कई बिदुओं पर चर्चा की एवं समिति के आगामी विकास कार्यों पर भी चर्चा की
समिति के संभागीय अध्यक्ष श्री सूर्यवंशी ने तय किया कि समिति में सक्रिय एवं संस्था में रुचि रखने वाले पदाधिकारिगणो को ही नियुक्त किया जायेगा जो बैठक एवं समाज आयोजनों मे सम्मिलित नहीं होते उन्हे तत्काल निरस्त कर दिया जायेगा।
कार्यक्रम के अंत 751नामदेव जयंती पर समाजबंधुओं ने एक दूसरे को गले मिलकर पुष्पाहार पहनाकर बधाई शुभकामनाएं दी प्रसादी स्वरूप अन्नकूट प्रसादी वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Check Also

25 अप्रैल शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, …