Breaking News
Home / breaking / बैंक लुटेरों और पुलिस में एनकाउंटर, दो बदमाशों को गोली लगी

बैंक लुटेरों और पुलिस में एनकाउंटर, दो बदमाशों को गोली लगी

इंदौर। इंदौर में रविवार सुबह पुलिस और बैंक लुटेरों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में 2 लुटेरे लुटेरों को गोली लगी जबकि तीसरा दीवार से गिरकर जख्मी हो गया। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इंदौर डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को हथियारबंद बदमाशों ने परदेशीपुरा थाना क्षेत्र की एक्सिस बैंक में घुसकर वहां मौजूद सभी लोगों को जान से मारने की धमकी दी तथा कैशियर से 5 लाख 34 हजार रुपए लूट लिए। लुटेरों के बाहर निकलने के बाद बैंक स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी। लुटेरे स्कूटी लेकर आए थे।
रविवार सुबह लुटेरे एरोड्रम ब्रिज के पास लूट की रकम का बंटवारा कर रहे थे कि गश्त कर रही पुलिस की नजर पड़ गई। पुलिस को देख वे फायरिंग करने लगे।
पुलिस की गई जवाबी फायरिंग में 2 लुटेरों को गोली लगी। लुटेरों के पास से 3 लाख रुपए और 2 पिस्टल बरामद हुई है।

Check Also

25 अप्रैल शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, …