Breaking News
Home / breaking / पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन चौहान भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आए

पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन चौहान भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आए

 

लखनऊ। पूर्व टेस्ट खिलाड़ी और उत्तर प्रदेश के कबीना मंत्री चेतन चौहान शनिवार को कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कोविड-19 के लक्षण दिखने पर हजरतगंज स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में वह स्वास्थ्य जांच के लिए गए थे जहां ट्रूनेट टेस्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा नरेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि चेतन चौहान को संजय गांधी स्नानाकोत्तर आर्युविज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चौहान के परिवार के सदस्यों के नमूने लिए गए हैं।

गौरतलब है कि लखनऊ में पिछले तीन दिनों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में उल्लेखनीय इजाफा हुआ है। पिछले 24 घंटों में यहां 202 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है।

राज्य में कोविड 19 से पीड़ित मरीजों की तादाद अब 35 हजार के पार चली गई है। सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शुक्रवार रात दस बजे से प्रतिबंध लागू किए हैं जिसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है।

Check Also

27 अप्रैल शनिवार को आपके भाग्य में यह होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास , कृष्ण पक्ष, तृतीया तिथि, वार शनिवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह 08.18 …