Breaking News
Home / breaking / पतंजलि के सामान के नीचे छिपाई थी लाखों की शराब, चढ़े पुलिस के हत्थे

पतंजलि के सामान के नीचे छिपाई थी लाखों की शराब, चढ़े पुलिस के हत्थे

सिरोही। आगामी विधानसभा चुनावों के मध्यनजर जिले चल रहै जांच अभियान में सिरोही पुलिस ने दो अलग अलग वाहनों से करीब एक करोड़ रुपये लागत की हरियाणा निर्मित शराब पकड़ी। इसमे एक कंटेनर में तो तस्कर ने इस शराब को पुलिस की नजर से बचाने के लिए पतंजलि के सामानों के नीचे छिपा कर राजस्थान से गुजरात ले जाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गया।


सिरोही पुलिस अधीक्षक जय यादव  ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनावो के मध्यनजर अवैध शराब तस्करी रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत गुजरात -राजस्थान अन्तर्राज्यीय बार्डर पर आबूरोड रीको थाना प्रभारी सुमेरसिह इंस्पेक्टर मय टीम कैलाश चंद ए.एस.आई., भवानी सिंह हैड कानि, कांस्टेबल सुभाष विश्नोई , बाबूसिंह द्वारा पुलिस चौकी मावल पर विशेष जांच की जा रही थी।
इस दौरान आबूरोड की तरफ से कन्टेनर नम्बर आरजे 10 जीए 8982 आता दिखा। इसे रुकवाया तो इसमें पंतंजली ब्रांड का सामान पड़ा दिखा। पुलिस ने संतुष्टि के लिए इस सामान को हटाया तो उनकी आंखें फटी र गयी। पतंजलि की सामग्री के नीचे हरियाणा निर्मित शराब के कुल 420 कार्टुन मिले। इसमे एपीयोड व रॉयल चेलेन्ज ब्रांड की विश्की थी। कन्टेनर चालक सोनु को गिरफ्तार किया गया ।

इसी प्रकार कुछ समय बाद नाकाबन्दी के दौरान एक ओर ट्रक नम्बर एचआर 57 ए 0031 से भी 280 कार्टुन हरियाणा निर्मित अग्रेजी शराब बरामद की। इसके चालक जाकर सन्दीप उर्फ काला को भी गिरफतार किया गया। शराब तस्करी मे उपयोग लिये जा रहे  दोनों वाहन कन्टेनर नम्बर आरजे 10 जीए 8982 व ट्रक नम्बर एचआर 57 ए 0031 को जब्त किया गया। इस संबंध में पुलिस थाना रिक्को आबूरोड पर पृथक – पृथक मुकदमें दर्ज किये जाकर अनुसधान शुरू किया गया हैं   जब्त शराब की अनुमानित कीमत 60 लाख रूपये तथा जब्त वाहन कन्टेनर व ट्रक की कीमत 40 लाख रूपये हैं ।

Check Also

25 अप्रैल शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, …