Breaking News
Home / breaking / बैंक अधिकारी बनकर किया फोन, खाते से उड़ा लिए 5 हजार

बैंक अधिकारी बनकर किया फोन, खाते से उड़ा लिए 5 हजार

नादौन । बैंकों के फर्जी अधिकारी बनकर ग्राहकों से ठगी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार नादौन में एक व्यापारी के साथ ठगी का मामला पेश आया है।

व्यापारी आरव ने बताया कि बीते बुधवार को उसे बैंक अधिकारी के नाम से एक कॉल आई जिसमें उसे उसका ए.टी.एम. कार्ड रिजैक्ट होने की बात कहते हुए उसे नया ए.टी.एम. कार्ड जारी करने का हवाला देकर उसके खाते की जानकारी ले ली।

आरवका कहना है कि जैसे ही उसने अपने खाते ही जानकारी दी तो उसके खाते से पैसे निकालने का मैसेज आया। इस दौरान जब उसने बैंक में जाकर पूछताछ की तो उसके से खाते से 5 हजार रुपए निकाले जा चुके थे।

उधर, एस.बी.आई. शाखा नादौन के प्रबंधक आर.के. धीमान ने बताया कि सभी खाता धारकों से बैंक के बारे में किसी से भी जानकारी को शेयर न करें क्योंकि बैंक कभी ए.टी.एम. की जानकारी नहीं मांगता है।

उन्होंने कहा कि बैंक द्वारा भी लोगों को मैसेज कर गुमराह न होने के संदेश भेजे जा रहे हैं परंतु लोगों की सूझबूझ से ही इस मुश्किल से बचा जा सकता है

Check Also

26 अप्रैल शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, द्वितीया तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, …