Breaking News
Home / breaking / हवाई यात्रियों की नाक से बहने लगा खून, वापस बुलाना पड़ा विमान

हवाई यात्रियों की नाक से बहने लगा खून, वापस बुलाना पड़ा विमान


मस्कट। प्लेन में ऑक्सीजन की कमी से यात्रियों की नाक से खून बहने का एक और मामला सामने आया है। ओमान की राजधानी मस्कट के एयरपोर्ट से एक विमान के उड़ान भरने के तुरंत बाद यात्रियों की नाक से खून निकलने पर क्रू मैंबर्स में हड़कंप मच गया।

  एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में रविवार को कम दबाव की समस्या के कारण 4 यात्रियों की नाक से खून निकलने लगा। इसका पता लगते ही प्लेन वापस लैंड कराया गया। एयरपोर्ट पर मौजूद डॉक्टरों ने यात्रियों का इलाज किया और फिर उन्हें यात्रा के लिए स्वस्थ घोषित कर दिया।

विमान में मौजूद कुछ अन्य यात्रियों को भी असहजता महसूस हुई। उन्होंने कान में दर्द की शिकायत की थी, हालांकि विमान के नीचे उतरने के बाद वे भी स्वस्थ महसूस करने लगे।

Check Also

27 अप्रैल शनिवार को आपके भाग्य में यह होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास , कृष्ण पक्ष, तृतीया तिथि, वार शनिवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह 08.18 …