Breaking News
Home / breaking / सोना 160 रुपए सस्ता हुआ, चांदी 550 रुपए फिसली

सोना 160 रुपए सस्ता हुआ, चांदी 550 रुपए फिसली

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट के बीच स्थानीय स्तर पर जेवराती मांग सुस्त रहने से बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 160 रुपए फिसलकर 31,290 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। औद्योगिक मांग कमजोर पड़ने और सिक्का निर्माताओं के उठाव में आई कमी से चांदी भी 550 रुपए की भारी साप्ताहिक गिरावट के साथ 39,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।

समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में गिरावट रही। विश्लेषकों के मुताबिक वैश्विक दबाव और घरेलू स्तर पर पंजाब नेशनल बैंक के घोटाले के कारण सर्राफा कारोबार पर खरीदारों के घटे भरोसे के कारण जेवराती मांग कमजोर पड़ गई है। पीएनबी धोखधड़ी मामले में सेलिब्रेटी ज्वेलरी डिजाइनर नीरव मोदी और गीतांजलि समूह के मेहुल चोकसी की संलिप्तता ने जेवरातों की शुद्धता पर सवालिया निशान लगा दिया है।

लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार गत सप्ताह लंदन का सोना हाजिर 8.90 डॉलर लुढ़ककर सप्ताहांत पर 1,314.25 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अमरीकी सोना वायदा भी 10.10 डॉलर की साप्ताहिक गिरावट के साथ 1,313.090 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर में भी 0.24 डॉलर की गिरावट रही और यह 16.32 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। स्थानीय बाजार में गत सप्ताह पांच दिन कारोबार हुआ। इनमें से चार दिन सोने की कीमतों में गिरावट और एक दिन टिकाव रहा।

वैश्विक गिरावट और जेवराती मांग घटने से सप्ताह के दौरान सोना स्टैंडर्ड 160 रुपए सस्ता होकर शनिवार को कारोबार की समाप्ति पर 31,290 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 31,140 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी हालांकि 24,800 रुपए पर टिकी रही।

चांदी हाजिर 550 रुपए की साप्ताहिक गिरावट में 39,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। चाँदी वायदा भी 575 रुपए की भारी साप्ताहिक गिरावट के साथ 38,370 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली सप्ताह के दौरान 1,000-1,000 रुपए लुढ़ककर क्रमश: 73 हजार और 74 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर रहे।

Check Also

बीजेपी-कांग्रेस के लिए मायूसी के ये दाग अच्छे नहीं हैं..!

सन्तोष खाचरियावास @ अजमेर इस बार 400 पार… पीएम नरेंद्र मोदी ने अति आत्मविश्वास से …