Breaking News
Home / breaking / मेट्रो में अब छात्रों और बुजुर्ग यात्रियों को किराये में मिलेगी छूट

मेट्रो में अब छात्रों और बुजुर्ग यात्रियों को किराये में मिलेगी छूट

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने दिल्ली मेट्रो में छात्रों और बुजुर्ग यात्रियों को किराये में छूट देने की तैयारी की है। गत दिनों मेट्रो के किराये में इजाफे के बाद यात्रियों की संख्या में आ रही गिरावट को देखते हुए यह निर्णय किया है।

आवास एवं शहरी विकास राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी के निर्देश पर इस आशय का प्रस्ताव मेट्रो प्रबंधन को भेज दिया गया है। पुरी ने कहा कि हमने मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रमुख से वरिष्ठ नागरिकों और छात्रों को विशेष किराया छूट देने का रास्ता निकालने को कहा है।

नौ साल से किराये में बढ़ोतरी नहीं किये जाने से मेट्रो का वित्तीय बोझ काफी बढ़ गया था। इस पर गत दिनों किराये में बढ़ोतरी की गई तो लोग मेट्रो से दूर हो गए। अचानक यात्रीभार घटने से सभी चिंता में पड़ गए हैं।

अब तक मेट्रो रेल के किराये में किसी भी प्रकार की छूट किसी भी वर्ग को नहीं दी जा रही है। अब यह पहला मौका होगा जब छात्रों और वरिष्ठ नागरिकों को किराये में छूट देने की पहल की गई है। जल्द ही इस सम्बंध में खुशखबरी मिलने की उम्मीद है।

Check Also

कार में पेट्रोल भरवाकर बिना रुपए दिए ही भागे बदमाश, नोजल तोड़ा हादसा टला

 CCTV फुटेज आया सामने अजमेर। श्रीनगर के पास एक पेट्रोल पंप पर कार सवार पेट्रोल …