Breaking News
Home / breaking / बड़ी खबर :  सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द, 12वीं पर फैसला 1 जून को

बड़ी खबर :  सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द, 12वीं पर फैसला 1 जून को

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को बड़ा फैसला लेते हुए 10वीं की परीक्षा रद्द करने का ऐलान किया है। इस साल कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर 10वीं की परीक्षा नहीं ली जाएगी, बल्कि विद्यार्थियों को 11वीं में प्रमोट किया जाएगा।
इसी तरह सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा फिलहाल टाल दी गई और उस पर 1 जून को फैसला लिया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, कक्षा 10वीं के स्टूडेंट्स को इंटरनल असेसमेंट के आधार पर अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा। अगर कोई छात्र संतुष्‍ट नहीं है तो स्थिति सामान्य होने पर परीक्षा में शामिल हो सकता है।
मालूम हो कि कोरोना के बढ़ते खतरे के कारण गत दिनों सीबीएसई की परीक्षाएं रद्द करने की मांग जोर पकड़ रही थी।

Check Also

29 अप्रैल सोमवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, पंचमी तिथि, वार सोमवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह …