Breaking News
Home / breaking /  बाल सुधार गृह में दो नाबालिगों ने फांसी लगाई

 बाल सुधार गृह में दो नाबालिगों ने फांसी लगाई

बुलढाणा। महाराष्ट्र में बुलढाणा के सरकारी बाल सुधार गृह में दो नाबालिगों ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है।

पुलिस के अनुसार उस समय घटना का पता चला जब एक अन्य नाबालिग ने दोनों के शव को फांसी के फंदे से लटकते हुए पाया।

 

उन्होंने बताया कि शेगांव निवासी दोनों किशोर चाेरी के आरोप में हिरासत में लिए गए थे। बाल अधिकार बोर्ड के आदेश पर इन्हें पांच दिसंबर को बुलढाणा के सुधार गृह भेज दिया गया था।

वे मानसिक विकार से गुजर रहे थे। दोनों को डर था कि उन्हें पूरा जीवन सुधार गृह में काटना पड़ेगा, जिससे वे अवसादग्रस्त हो चुके थे। बुलढाणा पुलिस मामले की विस्तृत तहकीकात कर रही है।

Check Also

9 लाख की सोने की चेन लेकर ग्राहक चंपत, ज्वैलर्स के उड़े होश

कुचामनसिटी. शहर के घाटी कुआं बाजार से ज्वैलर की दुकान में ग्राहक बनकर पहुंचे दो युवक …