Breaking News
Home / breaking / स्मृति का पीछा कर रहे चार स्टूडेंट्स अरेस्ट

स्मृति का पीछा कर रहे चार स्टूडेंट्स अरेस्ट

add kamal
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को दिल्ली में चार स्टूडेंट्स को अरेस्ट करा दिया। चारों लड़कों पर आरोप है कि वे अपनी कार से स्मृति ईरानी की सरकारी गाड़ी का पीछा कर रहे थे। चारों आरोपी दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र हैं।

Smriti

घटना शाम लगभग 5 बजे की है। तब स्मृति एयरपोर्ट से अपने आवास की ओर जा रही थीं। उसी दौरान उन्होंने महसूस किया कि एक कार काफी वक्त से उनका पीछा कर रही है। स्मृति ने अपनी गाड़ी का पीछा होते देख 100 नम्बर पर कॉल कर दी और खुद उन लड़कों की कार का पीछा करना शुरू कर दिया।
इसी बीच चाणक्यपुरी इलाके में पुलिस ने चारों की कार रुकवा ली और उन्हें थाने ले आई।

इसके बाद स्मृति थाने पहुंची और लड़कों के खिलाफ शिकायत दी। इस और पुलिस ने चारों लड़कों को हिरासत में ले लिया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। सभी आरोपियों का मेडिकल करवाया जा रहा है।

पहले इसलिए चर्चा में

स्मृति ईरानी ने दो साल पहले 3 अप्रैल, 2015 को गोवा के फैब इंडिया के शोरूम में चेंजिंग रूम में लगे खुफिया कैमरे को पकड़ा था। स्मृति की सूचना पर इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया था। उस वक्त स्मृति ईरानी केंद्र सरकार में मानव संसाधन मंत्री थीं।

Check Also

9 लाख की सोने की चेन लेकर ग्राहक चंपत, ज्वैलर्स के उड़े होश

कुचामनसिटी. शहर के घाटी कुआं बाजार से ज्वैलर की दुकान में ग्राहक बनकर पहुंचे दो युवक …