Breaking News
Home / जयपुर / घनश्याम तिवाडी खुद पार्टी छोडना चाहते हैं !

घनश्याम तिवाडी खुद पार्टी छोडना चाहते हैं !

ghanshyam-tiwari

जयपुर। सीएम वसुंधरा राजे के लिए गले की फांस बन चुके भाजपा नेता घनश्याम तिवाड़ी पहले ही साफ कर चुके हैं कि उनकी लड़ाई भाजपा से नहीं बल्कि वसुंधरा राजे से है। इसके बावजूद पार्टी के नेता तिवाड़ी को विलेन बनाने की कोशिश में जुटे हैं।

add kamal
बीस सूत्री कार्यक्रम उपाध्यक्ष डॉ. दिगम्बर सिंह ने कहा है कि सांगानेर विधायक और वरिष्ठ भाजपा नेता घनश्याम तिवाडी खुद पार्टी छोडना चाहते हैं। तिवाडी पार्टी से बाहर जाना चाहते हैं और वे वरिष्ठ नेता है इसलिए पार्टी को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। सिंह ने बताया कि तिवाडी दीनदयाल वाहिनी के नाम पर पार्टी को डेन्ट कर रहें हैं।डॉ. सिंह मंगलवार को भाजपा मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। इस दौरान सिंह ने सीकर में दिए गए वक्तव्य का खंडन किया जिसमें उन्होंने कहा था कि तिवाडी को पार्टी बाहर निकालने वाली है। उन्होंने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। उन्होंने तिवाडी पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई की जानकारी से इनकार करते हुए कहा कि तिवाडी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से हैं किन्तु पार्टी से ऊपर नहीं हैं।

Check Also

प्रसिद्ध TV कलाकार कपिल पंजाबी ने अजमेर में किया मतदान 

न्यूज नजर डॉट कॉम अजमेर। लोकतंत्र का आधार मताधिकार है। यह अधिकार होने के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *