Breaking News
Home / breaking / जल, जंगल और जमीन बचाने का प्रण लें- डॉ. हरि

जल, जंगल और जमीन बचाने का प्रण लें- डॉ. हरि

अजमेर। राष्ट्रीय मीणा महासभा ने रविवार को अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए समाज के निर्मल आश्रम महंत डॉ. स्वामी रामेश्वरानंद हरि का अभिनन्दन किया। पुलिस लाइन चौराहा स्थित महासभा कार्यालय में आयोजित समारोह में डॉ. हरि ने कहा कि सभी को जल, जंगल और जमीन की रक्षा करनी चाहिए, ये बचेंगे तो ही हम बचेंगे।
महासभा के जिलाध्यक्ष करतम मीणा ने बताया कि समारोह में समाजजन ने स्वामी का शॉल-माला पहनाकर स्वागत किया। साथ ही कोरोना योद्धा समाजबंधुओं को भी सम्मानित किया गया।
एडवोकेट अरविंद मीणा ने बताया कि समारोह में शशि प्रकाश पबड़ी, महासभा के जिला महासचिव बृज मोहन मीणा, सागर मीणा, बाबूलाल, संजय, सीमा, राकेश, प्रकाश, मुकेश, भगवान मीणा, कैलाश, चरनजीत मीणा, रामनरेश मीणा, लालाराम, पीआर मीणा, राजीव लोचन मीणा आदि का सम्मान किया गया।

Check Also

बीजेपी-कांग्रेस के लिए मायूसी के ये दाग अच्छे नहीं हैं..!

सन्तोष खाचरियावास @ अजमेर इस बार 400 पार… पीएम नरेंद्र मोदी ने अति आत्मविश्वास से …