Breaking News
Home / breaking / 3 करोड़ 7 लाख रुपए से बना पुल पहली बारिश ही बह गया

3 करोड़ 7 लाख रुपए से बना पुल पहली बारिश ही बह गया

 
सिवनी। सिवनी जिले में भ्रष्टाचार का नायाब नमूना देखने को मिला। यहां करोड़ों की लागत से बना पुल उद्घाटन से पहले ही नदी में बह गया।
 मध्य प्रदेश में भारी बारिश के बीच सिवनी जिले के सुनवारा गांव में वैनगंगा नदी पर स्थित करोड़ों रुपए की लागत से बना पुल पानी में बह गया है। यह पुल लगभग एक महीने पहले ही शुरू हुआ था। अभी इसका औपचारिक उद्घाटन भी नहीं हुआ था।
लोगों ने उद्घाटन से पहले ही इसका इस्तेमाल शुरू कर दिया था। टूटे हुए पुल का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें नदी में बढ़े हुए जल स्तर के बीच टूटा हुआ पुल भी नजर आ रहा है।

 यह पुल 3 करोड़ 7 लाख ₹ में बनकर तैयार हुआ था। पुल निर्माण का कार्य 1 सितंबर 2018 को शुरू हुआ था। निर्माण पूर्ण होने की तय तारीख 30 अगस्त तय की गई थी।

 

पुल इससे पहले ही बनकर तैयार भी हो गया था और गांव के लोग करीब एक महीने से इसका इस्तेमाल भी कर रहे हैं। लेकिन इससे पहले कि इसका उद्घाटन होता. 29-30 की दरम्यानी रात पुल ने जलसमाधि ले ली।

जांच के आदेश

कलेक्टर राहुल हरिदास का कहना है कि हमने जांच के आदेश दे दिये हैं, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

Check Also

कार में पेट्रोल भरवाकर बिना रुपए दिए ही भागे बदमाश, नोजल तोड़ा हादसा टला

 CCTV फुटेज आया सामने अजमेर। श्रीनगर के पास एक पेट्रोल पंप पर कार सवार पेट्रोल …