Breaking News
Home / breaking / भजन सरकार के कार्यकाल की पहली हड़ताल शुरू, पेट्रोल-डीजल की बिक्री ठप

भजन सरकार के कार्यकाल की पहली हड़ताल शुरू, पेट्रोल-डीजल की बिक्री ठप

 

अजमेर के डीलर्स शामिल नहीं

न्यूज नजर डॉट कॉम

जयपुर/अजमेर। राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोशिएसन की ओर से पेट्रोल डीजल पर वैट कम करने तथा कमीशन बढाने की मांग को लेकर घोषित दो दिवसीय प्रदेशव्यापी हड़ताल शुरू हो चुकी है लेकिन इसमें अजमेर जिले के पेट्रोल पंप संचालक शामिल नहीं हैं। यहां पेट्रोल पंप खुले रहेंगे, हालांकि हडताल को समर्थन के रूप मेें शाम 7 बजे से 9 बजे 2 घंटे लाइट बंद करके विरोध जताएंगे।

आरपीडीए के मीडिया प्रभारी ने एक वीडियो संदेश के जरिए बताया कि अनेकानेक आंदोलन के बाद भी गत प्रदेश सरकार ने हमारी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया। नवगठित भाजपा सरकार से हमने उम्मीद जताई थी कि हमारी मांगे अवश्य पूरी होंगी। यह सरकार वेट कम करके जनता और डीलर्स को राहत पहुंचाएगी। इसके उलट प्रधानमंत्री मोदी की ओर से पेट्रोल डीजल पर वेट कम करने की गारंटी को खुद प्रदेश सरकार ने गंभीरता से नहीं लिया। इससे जनता और पेट्रोल पंप डीलर्स खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं।

 

 

उन्होंने कहा कि प्रदेशव्यापी हडताल को अजमेर ईकाई का समर्थन है, लेकिन प्रदेशव्यापी हडताल के तहत स्थानीय डीलर्स ने पंप पूर्ण रूप से बंद रखने पर सहमति नहीं जताई है। सभी हडताल के समर्थन में शाम को प्रतिदिन 2 घंटे लाइट बंद रखेंगे तथा 11 मार्च को मौन धरने के साथ ही कलेक्टर को ज्ञापन सौंपना तय किया गया है। 11 मार्च को ही कुछ साथी जयपुर पहुंचकर वहां धरने में शामिल होंगे।

आरपीडीए प्रदेशाध्यक्ष ने की सभी डीलर्स से सहयोग की अपील

बतादें कि आरपीडीए के प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह भाटी ने हडताल को लेकर जारी विज्ञप्ति में बताया कि 10 मार्च सुबह 6 बजे से 12 मार्च सुबह 6 बजे तक प्रदेशव्यापी हडताल रहेगी।

इसी क्रम में 11 मार्च को जयपुर के स्टेच्यू सर्किल से सचिवालय तक डीलर्स मौन रैली निकालेंगे।हडताल अवधि में कोई भी पंप डीलर किसी प्रकार की खरीद व बिक्री नहीं करेगा। भाटी ने समस्त जिलाध्यक्षों को प्रस्तावित हडताल सफल बनाने के लिए अपील की है। उन्होंने कहा कि यदि हम इस हडताल में असफल होते हैं तो फिर भविष्य में सरकार व पेट्रोलियम कंपनी स्तर पर हमारी कोई मांग नहीं मनवा सकेंगे। एकता बनाए रखते हुए सभी हडताल को प्रदेश स्तर तक सफल बनाने में तन, मन और धन से सहयोग करें।

 

यह भी पढ़ें

पेट्रोल-डीजल के लिए भटकते रहे लोग, कई वाहन चालक बीच राह अटके

Check Also

4 मई शनिवार को आपके भाग्य में यह होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास , कृष्ण पक्ष, एकादशी तिथि, वार शनिवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, रात 08.39 …