Breaking News
Home / breaking / छात्रों ने बनाई स्वचलित सेनेटाइजेशन मशीन, मात्र पन्द्रह सौ रुपये है कीमत

छात्रों ने बनाई स्वचलित सेनेटाइजेशन मशीन, मात्र पन्द्रह सौ रुपये है कीमत

कुशीनगर। कोरोना महामारी के इलाज के लिए पूरा विश्व प्रयास कर रहा है। कोरोना पर काबू करने के लिए सोशल डिस्टेंस और सेनेटाइजेशन पर ही पूरा विश्व टिका है। महामारी से बचने के लिए वैज्ञानिक और बड़ी बड़ी कम्पनियां नए नए उपकरण बना रही हैं जो बेहद मंहगे हैं। परंतु इसकी जरूरत सभी को है।
ऐसे में कुशीनगर जिले के बारहवीं कक्षा के दो छात्रों ने एक ऐसा उपकरण बनाया है जिसकी सहायता से उसके अंदर से गुजरने वाले हर व्यक्ति को वो मशीन स्वत: सेनेटाइज कर दिया करेगी।
कुशीनगर जिले के छोटे से कस्बे कप्तानगंज के जे.पी. इंटरमीडिएट कॉलेज के दो छात्रों मुकुल और आशुतोष मिश्रा ने कड़ी मेहनत के बाद ह्यूमेन सेंसर पर आधारित कोरोना वायर से बचाव के लिए स्वचलित सेनेटाइजेशन मशीन को तैयार किया है। इसकी कीमत मात्र पन्द्रह सौ रुपये बताई जा रही हैं। उन्होंने बताया किकोरोना के वायरस के म्युनिटी स्प्रेड को रोकने में भी काफी मदद मिलेगी।

प्रधानाचार्य ने भी इन बच्चों के कार्यो को सराहा है। उन्होंने कहा कि अगर इन छात्रों की तकनीकी का इस्तेमाल किया जाए तो कम खर्चे में ऐसी मशीने बनाई जा सकती हैं ।

Check Also

9 लाख की सोने की चेन लेकर ग्राहक चंपत, ज्वैलर्स के उड़े होश

कुचामनसिटी. शहर के घाटी कुआं बाजार से ज्वैलर की दुकान में ग्राहक बनकर पहुंचे दो युवक …