Breaking News
Home / breaking / अमरनाथ यात्रा में भक्तों का रिकॉर्ड टूटा, पिछले साल से ज्यादा यात्रियों ने किए दर्शन

अमरनाथ यात्रा में भक्तों का रिकॉर्ड टूटा, पिछले साल से ज्यादा यात्रियों ने किए दर्शन

जम्मू। अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले की आशंका के बावजूद शिव भक्तों के जोश में कोई कमी नहीं है, बल्कि उनका उत्साह और बढ़ गया है। इसका प्रमाण यह है कि इस बार बाबा बर्फानी के दर्शन करने वाले भक्तों की संख्या का रिकॉर्ड टूट चुका है और यात्रा अभी जारी है।
यात्रा के 33वें दिन सोमवार तक 3,837 शिवभक्तों ने पवित्र शिवलिंग के दर्शन किए। अब तक लगभग 2,62,314 श्रद्धालु पवित्र गुफा में शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं, जिससे पिछले साल का रिकार्ड टूट गया है।
जबकि पिछले साल 40 दिवसीय उक्त यात्रा में 2,60,003 यात्रियों ने पवित्र गुफा के दर्शन किए थे।
यात्रा का क्रम अभी रक्षाबंधन तक जारी रहेगा। यात्रा के लिए 724 श्रद्धालुओं का नया जत्था 19 वाहनों से जम्मू से रवाना हुआ। इस बार भी बर्फ का शिवलिंग जल्दी ही पिघल गया है लेकिन भक्तों की आवक पर कोई असर नहीं पड़ा है। मौसम के तमाम खतरे उठाते हुए आतंकी हमले की आशंका के साये में बाबा बर्फानी के भक्तों का रैला लगातार पवित्र गुफा की तरफ बढ़ रहा है।

Check Also

भाजपा के पूर्व विधायक का महिला के बाल संवारते वीडियो वायरल, गाड़ी भी हुई सीज

हरिद्वार। ज्वालापुर विधानसभा के पूर्व विधायक रविदासाचार्य सुरेश राठौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर …