Breaking News
Home / धर्म-कर्म / बर्फ से बनी माता रानी के दर्शन के लिए करनी होगी जेब ढीली

बर्फ से बनी माता रानी के दर्शन के लिए करनी होगी जेब ढीली

 

add
कोलकाता। अगर आपको बर्फ से बनी माता रानी की प्रतिमा के दर्शन करने हैं तो इसके लिए जेब ढीली करनी होगी। इस बार राजारहाट के स्नो पार्क में स्नो पांडाल सजाया गया है। राजारहाट एक्सिस मॉल के ठीक विपरीत दिशा में है।

snow-pandal
राजारहाट के स्नो पार्क में घुसते ही आपको माइनस छह डिग्री तापमान मिलेगा जहां मां दुर्गा असुर का वध करती दिखाई देंगी। उनके साथी ही उनकी चार संतानें लक्ष्मी, गणेश, कार्तिक और सरस्वती की भी प्रतिमा दिखाई देगी, लेकिन इगलू जैसे परिवेश में आपको मां दुर्गा के दर्शन के लिए 499-599 रुपए खर्च करने होंगे। साधारणतः किसी भी पूजा पंडाल में लोगों को प्रतिमा के दर्शन के लिए लाइन लगानी पड़ती है लेकिन इसके उलट आपको इस बार टिकट कटाने के लिए लाइन में लगना होगा। फिलहाल बर्फ से बना यह दुर्गा पंडाल पूर्वाङ्घ 11 बजे से रात 9 बजे तक दर्शनार्थियों के लिए खुला रहेगालेकिन सप्तमी से दशमी तक यह पंडाल पूर्वाङ्घ 11 बजे से रात 12 बजे तक खुला रहेगा।

Check Also

प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री श्रीराम से मांगी माफी, भाषण की ये बड़ी बातें

  अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के अयोध्या मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *