Breaking News
Home / breaking / अखण्ड नामदेव समाज परिचय सम्मेलन एवं  मिलन समारोह 12 जनवरी को

अखण्ड नामदेव समाज परिचय सम्मेलन एवं  मिलन समारोह 12 जनवरी को

इंदौर। अखिल भारतीय नामदेव क्षत्रिय महासंघ नई-दिल्ली इकाई मध्यप्रदेश के तत्वावधान में इंदौर में अखण्ड नामदेव समाज परिचय सम्मेलन एवं  मिलन समारोह 12 जनवरी को पूर्णतः निःशुल्क होगा सम्पन्न।
मध्यप्रदेश इकाई महामंत्री अजय कुमार नामदेव ने बताया कि समाज के समर्पित 60 कार्यकर्ताओं की टीम आयोजन की तैयारी में जुटी है।
 यह सम्मेलन वरिष्ठ समाजसेवी एवम मार्गदर्शक ज्वाला प्रसाद नामदेव (बिलासपुर) और साधुप्रसाद नामदेव (इंदौर) के सानिध्य में सम्पन्न होने जा रहा है।  उन 60 लोगों के नाम एवम फ़ोटो इस कार्यक्रम के पम्फलेट में प्रकाशित किये जायेंगे जिससे पता चल सके कि सिर्फ और सिर्फ इन लोगों के सहयोग से ये कार्यक्रम अपने सामाजिक लोगों के लिए निःशुल्क हो पा रहा है।
अखिल भारतीय नामदेव क्षत्रिय महासंघ नई-दिल्ली के राष्ट्रीय संरक्षक शिवकुमार नामदेव (शहडोल), राष्ट्रीय अध्यक्ष एन. जी पाथरकर अमरावती (महाराष्ट्र), ज्वालाप्रसाद नामदेव-  मार्गदर्शक (बिलासपुर), महासचिव एस एस टोनी (दिल्ली), राजपाल रोहिला (दिल्ली), प्रदेश इकाई अध्यक्ष एम. एल नामदेव (भोपाल), के.एल नामदेव (रायपुर), राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेन्द्र नामदेव (गाडरवारा जिला-नरसिंहपुर) सहित कई शहरों के समाजसेवियों के सहयोग से यह सम्मेलन निःशुल्क हो पा रहा है।
 परिचय सम्मेलन और अखण्ड नामदेव समाज (नामदेव, छीपा, दर्जी, भावसार, टेलर, रोहिला, टांक, शिम्पी और समस्त नामदेव जी के अनुयायी घटक) मिलन समारोह में देशभर से समाजबंधु आमंत्रित हैं।

सूचना

इस वेबसाइट का संचालन आप सभी के सहयोग से ही सम्भव है। कृपया यथासम्भव सहयोग करें। आप सहयोग करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-

http://bit.ly/2lfMKMj

Check Also

VIDEO : बारातियों की तरह बैंड-ढोल और लाइट उठाने वालों की भी खातिरदारी

आखातीज के अबूझ सावे पर अजमेर में एक शादी बनी मिसाल अजमेर। आखातीज जैसे अबूझ …