Breaking News
Home / breaking /  नामदेव समाज ने मनाया शरद पूर्णिमा उत्सव, सामूहिक रास में थिरके

 नामदेव समाज ने मनाया शरद पूर्णिमा उत्सव, सामूहिक रास में थिरके

 
न्यूज नजर डॉट कॉम
भीलवाड़ा। विद्युत नगर  संजय कॉलोनी भीलवाड़ा स्थित श्री विट्ठल नामदेव  मंदिर
में शरद पूर्णिमा उत्सव  हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।
 इस अवसर पर भवावान श्री  विट्ठल  नामदेव   श्री राधा कृष्ण , हनुमान जी , माता सरस्वती, दुर्गा माता, दत्तात्रेय स्वामी एवम् शिव परिवार को आकर्षक व विशेष श्रंगार कराया गया। मंदिर परिसर को भी  फूल माला  और आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया ।
 आयोजन की शुरुआत रात्रि 8.30 बजे विधिवत पूजा अर्चना एवम गणपति वंदना के साथ  श्री विट्ठल रामायण मंडल , महिला मण्डल की सदस्याओं श्रीमती सीता देवी सर्वा ,आशा बुलिया अनिता टेलर , अंजलि जी, राधिका जी  एवम्  सत्यनारायण जी ठाड़ा सत्यनारायण जी गोठवाल , पीयूष जी जैन, एवम देवकीनंदन जी शर्मा ने मधुर भजनो की प्रस्तुति दी ।
“मारे मन्दरिया में रमता गणपति महाराज ”  दीवाना राधे का -मुरलीवाला श्याम , गुजरिया नच ले रे दिवानाराधे का ” रास कुञ्जन में ठहरायो ,रासमधुबन में ठहरायो  सखिया जोवे बॉट श्याम की  साँवरो अब तक नही आयो ” मीठे रस से भरयोड़ी राधा रानी लागे ” नोकर राख ले ,चाकर राख ले सावरिया थारे छ थारे काम घणो रे म्हाने नोकर राख ले ” शरद पूनम की रात आई ,तेरी मुरली की धुन सुन कर बरसाने से चलीआई” ” चांदी का रथड़ा में बैठ्यो प्यारो लागे सेठ सावरियो” मोहन आओ तो सही , माधव र मंदिर मे मीरा बाई एकली खड़ी, “मेरे मन मोहन तू दिलदार है, “दीवाना आया बाबा तेरी गली में “आदि भजनों कीस्वरलहरियों पर भक्तजन झूम उठे। अंत मे सभी भक्तों ने सामूहिक रास नृत्य किया ।
    अर्द्धरात्रि 12.15बजे भगवान् की महाआरती की गई और चंद्रमा की रजत रश्मियों की अमृत वर्षा से प्रभावित खीर का भोग श्री विट्ठल नामदेव जी को  लगाया गया ।
   कार्यक्रम के अंत में खीर का प्रसाद बड़ी संख्या में उपस्थित भक्तगणों में  वितरित किया गया । कार्यक्रम में रामनारायण जी तोलम्बिया, सत्यनारायण जी ठाड़ा का सराहनीय सहयोग रहा ।
 अध्यक्ष शिवप्रसाद बूलिया ने शरद महोत्सव में सहयोगकर्ताओ का आभार व्यक्त किया ।
शरद पूर्णिमा उत्सव श्री विट्ठल नामदेव ,रास रचैया श्री कृष्णचन्द्र भगवान  के जयकारो के साथ सआनंद सम्मपन्न हुआ ।
कार्यक्रम में समाज कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी गण युवा, महिला मंडल की उपस्थिति रही ।

सूचना

इस वेबसाइट का संचालन आप सभी के सहयोग से ही सम्भव है। कृपया यथासम्भव सहयोग करें। आप सहयोग करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-

http://bit.ly/2lfMKMj

Check Also

29 अप्रैल सोमवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, पंचमी तिथि, वार सोमवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह …