Breaking News
Home / breaking / संत नामदेव जी का ज्ञानोदय दिवस उल्लास पूर्वक संपन्न

संत नामदेव जी का ज्ञानोदय दिवस उल्लास पूर्वक संपन्न

नामदेव समाज ने संत सिरोमणी के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया

न्यूज नजर डॉट कॉम

रायपुर। नामदेव समाज विकास परिषद छत्तीसगढ़ ने संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज का ज्ञानोदय दिवस हर्षोल्लास पूर्वक श्री पुरंदर मिश्रा विधायक उत्तर विधानसभा रायपुर के मुख्य आतिथ्य एवं पार्षद श्रीमती सीमा संतोष साहू के विशेष आतिथ्य में मनाया।


इस गरिमामयी आयोजन में समाज के प्रांतीय संरक्षक ए .पी. नामदेव , संस्थापक अध्यक्ष एवं संरक्षक योगाचार्य के एल नामदेव , के पी नामदेव , मोहनलाल नामदेव ,प्रांतीय अध्यक्ष राजेश नामदेव ,प्रांतीय महिला अध्यक्ष श्रीमती सुषमा नामदेव ,प्रांतीय उपाध्यक्ष शंकर लाल नामदेव सुरेश कुमार नामदेव एवं जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद नामदेव के साथ सचिव महेंद्र नामदेव युवा अध्यक्ष अविनाश नामदेव, राजेंद्र नामदेव ,नवनीत पटेरिया, विजय सिंघी, महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती संध्या नामदेव , इंजीनियर प्रमोद नामदेव के साथ युवा भाजपा नेता सुरेंद्र सोलंकी खोरपा पंचायत की सरपंच श्रीमती संध्या नामदेव, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार मनीष नामदेव विशेष तौर पर उपस्थित थे। मंच संचालन धर्मेश नामदेव ने किया।

इस आयोजन को विशेष बनाने के लिए नितिन नामदेव चाणक्य लॉ एकेडमी , विपिन नामदेव, मनीष नामदेव,संदीप नामदेव, मनोहर वर्मा ,एडवोकेट भारती वर्मा एडवोकेट नरेंद्र वर्मा ,शरद नामदेव का उल्लेखनीय योगदान रहा।

 

यह भी देखें

 

यह भी देखें

 


हैदराबाद से कमल चौहान जी , शांतिलाल चौहान इरोड तमिलनाडु, अमित भाटी फलौदी राजस्थान ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।
इसके साथ शरद नामदेव शैलेंद्र, दीपक अपूर्वा, दिनेश नामदेव एवं रायपुर में निवास रात सभी स्वजातीय परिजन सपरिवार पधारे।

अच्छी उपस्थिति से प्रफुल्लित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुरंदर मिश्रा जी ने समाज के लोगों को भरोसा दिलाया कि जब भी मेरी जरूरत पड़ेगी मुझे याद जरूर कीजिए मैं आपकी हर संभव मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा अतिथियों के विदाईएवं समापन के बाद श्री विट्ठल नामदेव जी के भोग प्रसादी का सभी एकत्रित सामाजिक परिजनों ने भोजन के रुप में ग्रहण किया।
कार्यक्रम में संत नामदेव जी की श्री विट्ठल भगवान की असीम कृपा रहे उनकी कृपा से कार्यक्रम निर्विघ्न पारिवारिक वातावरण में संपन्न हुआ।

Check Also

27 अप्रैल शनिवार को आपके भाग्य में यह होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास , कृष्ण पक्ष, तृतीया तिथि, वार शनिवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह 08.18 …