Breaking News
Home / breaking / VIDEO : संत नामदेव जी के वंशज ज्ञानेश्वर तुलसीदास नामदास ने बारसा धाम में की आरती

VIDEO : संत नामदेव जी के वंशज ज्ञानेश्वर तुलसीदास नामदास ने बारसा धाम में की आरती

पाली। संत नामदेव जी महाराज के 17वेें वंशज ज्ञानेश्वर तुलसीदास नामदास व उनके अनुयायियों का
पाली आगमन हुआ। पाली नामदेव छीपा समाज के गणमान्य बंधुओं ने उनका भव्य स्वागत किया।
करीब 250 अनुयायियों के साथ वह महाराष्ट्र ईचलंकरजी से रवाना होकर राजस्थान के विभिन्न तीर्थ स्थल का दर्शन करते हुए पाली आए। यहां बजरंग बाग में भव्य स्वागत किया गया। पंढरपुर से पधारे संत नामदास जी ने नामदेव जी के कीर्तन से समाज बन्धुओं को लाभान्वित किया।
पाली नामदेव छीपा समाज अध्यक्ष राजेश पाटनेचा ने बताया कि कार्यक्रम में पाली नामदेव छीपा समाज, युवा समिति व महिला मंडल ने सभी अनुयायियों का भी स्वागत किया। इस दौरान माहौल संत नामदेव की भक्ति से सराबोर हो गया।

देखें वीडियो

दल ने पाली मारवाड़ स्थित बारसा धाम में भगवान जगमोहन के चमत्कारिक मन्दिर में भी दर्शन एवं आरती की।

यहां श्री नामदेव जगमोहन मन्दिर संस्थान ने संत श्री सहित समस्त दल का स्वागत अभिनन्दन किया। समाजसेवी पूरन चंद परमार ने बताया कि दल ने भगवान जगमोहन की सांध्य आरती में भी भाग लिया। मालूम हो कि बारसा स्थित इस मंदिर को राजस्थान का पंढरपुर माना जाता है। यहां संत नामदेव ने चमत्कार दिखाया था।

Check Also

29 अप्रैल सोमवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, पंचमी तिथि, वार सोमवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह …