Breaking News
Home / breaking / सन्त नामदेव ज्ञानोदय दिवस पर दो दिवसीय आयोजन में सैकड़ों समाजबंधु जुटे

सन्त नामदेव ज्ञानोदय दिवस पर दो दिवसीय आयोजन में सैकड़ों समाजबंधु जुटे

न्यूज नजर डॉट कॉम
अजमेर। श्री नामदेव छीपा हिन्दू समाज  अहमदाबाद के तत्वधान में श्री नामदेव ज्ञानोदय दिवस श्री नामदेव वाटिका में धूमधाम से मनाया गया।
दिनांक 13.02.2024 को शाम समाज बंधुओ का आगमन हुआ फिर रात को सभी ने साथ में भोजन प्रसाद ग्रहण किया।
उसके बाद भजन संध्या समाज के ही कलाकार श्री अशोकजी सोलंकी और डूंगरमालजी मकवाना दोनो ने मिल कर भजन संध्या का इतना आनन्द दिलाया कि सुबह चार कैसे बजे गए पता ही नहीं चला।
सभी समाज बंधु माता बहनों ने पूरी रात भर नाचे और बड़ा आनंद लिया। अगले दिन 14.02.2024 को सुबह सभी ने अल्पाहार किया।
इसके बाद दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। समाज के अध्यक्ष श्री मूलचंद पी परमार ने मंच संचालन करते हुए चढ़ावे की बोलियां बोली। समाज बंधुओ ने बढ़ चढ़ कर बोलियां लिया और बाहर से पधारे महंगे मेहमानो का शॉल ओढ़ा कर और माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। रात्री भोजन प्रसादी के भामाशाह श्रीमान जगदीजी हक्माजी चौहान एवम सुबह महा महाप्रसादी के भामाशाह श्रीमान स्व लीलाजी गलबाज़ी,श्रीमान गणेशजी गलबाजी,श्रीमान स्व केसजी गलबाजी परारियां परिवार जावल हाल अहमदाबाद की तरफ से रखी गई।

यह भी देखें

   सभी समाज बंधुओ ने मिलकर सामूहिक भोजन प्रसाद ग्रहण किया। उसके बाद तेजस्वी छात्र छात्रओ का समाज की तरफ से इनाम वितरण किया गया। फिर मेले का विसर्जन किया गया ।

Check Also

27 अप्रैल शनिवार को आपके भाग्य में यह होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास , कृष्ण पक्ष, तृतीया तिथि, वार शनिवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह 08.18 …