Breaking News
Home / breaking / अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड में आग, 3 बच्चों की मौत, कई झुलसे

अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड में आग, 3 बच्चों की मौत, कई झुलसे

Demo pic

 

भोपाल। राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में बने कमला नेहरू हॉस्पिटल में कल रात आग लगने से तीन बच्चों की मौत हो गई। आग अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड में लगी। हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घटना की उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं। जांच एसीएस लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मोहम्मद सुलेमान करेंगे।
अस्पताल की तीसरी मंजिल पर बने चिल्ड्रन वार्ड में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग की सूचना पाते ही मौके पर दमकल कर्मी और जिला प्रशासन के अधिकारी के साथ चिकित्सा शिक्षामंत्री ‌विश्वास सांरग भी पहुंचे और राहत-बचाव कार्यों का जायजा लिया।

वहीं अस्पताल में आग लगने की घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी अपनी नजर बनाए हुए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि राजधानी के कमला नेहरू अस्पताल के चाइल्ड वार्ड में आग लगने की घटना दुखद है। इस वार्ड में बचाव कार्य तेजी से जारी है।

Check Also

 28 अप्रैल रविवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्थी तिथि, वार रविवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, …