Breaking News
Home / मध्यप्रदेश / विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला जलाया

विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला जलाया

vikaram university
नीमच। विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों पर अमानवीय अत्याचार किया जा रहा है। जो विद्यार्थी मैरिट में आते हैं उन्हें भी एटी-केटी दे दी गई व कम मार्किंग की गई। विश्वविद्यालय द्वारा अपनी आय बढाने के लिए बच्चों को जबर्दस्ती एटी-केटी दी गई, जिससे विद्यार्थियों पर अनैतिक आर्थिक बोझ पडा है।
इन सारी अनियमितताओं को लेकर विजय टॉकीज चौराहे पर विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला ज्ञानोदय महाविद्यालय छात्र संगठन के द्वारा जलाया गया। इस अवसर पर ज्ञानोदय महाविद्यालय के छात्र संगठन के अनिमेश बटवाल, यशील परिहार, प्रवीण प्रजापति, ललित बारिया, इरफान सरवारी, ऋषभ नाहटा, अनिल सोनी, अक्षय आहूजा, प्रबुद्ध गर्ग, अमन मित्तल, अनुभव आहूजा, ओजस अग्रवाल, मनीष पाटीदार, गौरव गोयल, दीपक सोनी, विनय चैरसिया आदि विद्यार्थियों ने उपस्थित होकर विश्वविद्यालय के प्रति अपना विरोध प्रकट किया।

Check Also

अचानक कार का गेट खोलने से हुआ हादसा, बस के नीचे आए तीन छात्र

दमोह। यहां एक कार चालक की गलती का खामियाजा बाइक सवार युवकों को उठाना पड़ा। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *