Breaking News
Home / मध्यप्रदेश / 4 के 60 हजार दिलाने के नाम पर ठगा

4 के 60 हजार दिलाने के नाम पर ठगा

fraud2

इंदौर। शहर की एक इन्वेस्टमेंट कंपनी पर उप्र के युवक ने ठगने का आरोप लगाते हुए विजयनगर पुलिस को शिकायत की है। युवक के अनुसार उससे 4 हजार के बदले 60 हजार दिलाने के नाम पर 50-60 हजार ठग लिए हैं। अब कंपनी वाले जवाब देने से बच रहे हैं।

भदौही निवासी राजकुमार विंद ने बताया कि उसके पास विजयनगर क्षेत्र स्थित कैपिटल हाइट्स नामक कंपनी के कर्मचारी लोकेन्द्र का फोन आया था, जिसने 4 हजार रुपए जमा करने पर कुछ ही दिनों में 60 हजार रु. तक के रिटर्न का दावा किया था। ऐसा नहीं होने पर पैसा वापस करने की भी शर्त बताई थी। इस पर उसने 40-50 हजार रुपए इन्वेस्ट कर दिए, लेकिन कोई रिटर्न नहीं मिला।

इसकी शिकायत लेकर वह शगुन आर्केड स्थित कंपनी के कार्यालय पहुंचा तो वहां कोई ठीक से बात करने को ही तैयार नहीं था। राजकुमार के अनुसार कंपनी की ब्रांच हेड प्रीति पाल से शिकायत की तो उन्होंने बताया कि लोकेन्द्र को अनियमितताओं के चलते टर्मिनेट कर दिया गया है, वहीं उसके द्वारा किए गए व्यवहार को वे मान नहीं रहे हैं, जबकि मेरे पास रुपए जमा करने की रसीदें भी हैं।

राजकुमार ने इसकी शिकायत कलेक्टोरेट में आयोजित जनसुनवाई में भी की थी, जहां से उसे एसपी ऑफिस भेजा गया। एसपी ऑफिस में शिकायत देने के बावजूद अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है।

Check Also

अचानक कार का गेट खोलने से हुआ हादसा, बस के नीचे आए तीन छात्र

दमोह। यहां एक कार चालक की गलती का खामियाजा बाइक सवार युवकों को उठाना पड़ा। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *