Breaking News
Home / breaking / पत्नी यशोदा बेन ने भी किया मोदी की नोटबंदी का समर्थन

पत्नी यशोदा बेन ने भी किया मोदी की नोटबंदी का समर्थन

img_20161218_171440

 

 

कोटा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भले ही पत्नी से अलग रहते हों लेकिन पत्नी यशोदा बेन हैं कि हर कदम पर पति के साथ हैं। यशोदा बेन रविवार को राठौड़ समाज के युवक- युवती परिचय सम्मेलन में शामिल होने के लिए कोटा पहुंचीं।

keva-00

यशोदा बेन ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि देश से काला धन और भ्रष्टाचार को समाप्त करना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य है।

add kamal

उन्होंने देश के विकास के लिए प्रधानमंत्री की योजनाओं का खुलकर समर्थन किया। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से कालेधन और भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी। यशोदा बेन को इस बात की खुशी है कि नरेन्द्र मोदी देश के लिए अच्छा काम कर रहे हैं।

kewa-product

इससे पहले यशोदा बेन का कोटा पहुंचने पर राठौड़ समाज की ओर से भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद यशोदा बेन कड़ी सुरक्षा के बीच कार्यक्रम में पहुंची। इस दौरान महावीर नगर चौराहे पर यशोदा बेन को बग्गी में बैठाकर कार्यक्रम में ले जाया गया।

Check Also

एबीवीपी का विद्यार्थी स्नेहमिलन समारोह एसपीयू में आयोजित

न्यूज नजर डॉट कॉम गंगटोक। सिक्किम प्रोफेशनल युनिवर्सिटी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सिक्किम …