Breaking News
Home / breaking / 36 लाख रुपए का है यह तकिया, जानिए इसकी खासियतें

36 लाख रुपए का है यह तकिया, जानिए इसकी खासियतें

दुनिया में कई चीजें अजब गजब होती हैं जैसे इस तकिये को ही देख लीजिये। जी हाँ, अब तक आपने साधारण तकिये ही देखे हैं जिन्हे हम अपने सिर के नीचे लगा कर सो जाया करते हैं।

उससे ज्यादा हम कुछ नहीं करते। लेकिन हम बात कर रहे हैं एक ऐसे तकिये की जो दुनिया का सबसे महंगा तकिया है।

बता दे कि ये तकिया नीलम, सोने और हीरे से जड़ा हुआ है। इसे बनाने में नीदरलैंड के फीजियो थैरेपिस्ट ‘थिज्स वैंडर हिल्स्ट’ को 15 साल लगे जिसकी कड़ी मेहनत के बाद ये तकिया बन कर तैयार हुआ है।

इसके बारे में शायद ही कोई जनता होगा। इसकी कीमत जानकर आप भी हैरान रह जायेंगे बता दे कि इसकी कीमत है 57,000 डॉलर यानी करीब 36 लाख रुपए हैं।

इसे बनाने वाले का ये दावा है कि इसे लगाकर सोने से नींद से जुडी बीमारी खत्म हो जाएँगी। इसे बनाने में मल्बरी सिल्क, मिस्त्र के कॉटन और 24 कैरट गोल्ड फैब्रिक एक इस्तेमाल किया गया है। इसमें जो फोम लगाया है कि वो रोबोटिक मिलिंग मशीन का है।

Check Also

4 मई शनिवार को आपके भाग्य में यह होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास , कृष्ण पक्ष, एकादशी तिथि, वार शनिवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, रात 08.39 …