Breaking News
Home / जयपुर / आईएएस सिंघवी के लॉकर में मिले रिवॉल्वर और हीरे के जेवर

आईएएस सिंघवी के लॉकर में मिले रिवॉल्वर और हीरे के जेवर

ashok singhvi
जयपुर। खान घूस प्रकरण में गिरफ्तार आईएएस अशोक सिंघवी के बैंक लॉकर से एक रिवॉल्वर, महंगी घड़ी और डायमण्ड जेवर मिले हैं।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के दलों ने जयपुर स्थित सिंघवी के बैंक खातों और लॉकर्स की तलाशी ली। इस प्रकरण में गिरफ्तार सिंघवी और अन्य सभी आरोपियों से राजस्थान पुलिस अकादमी में पूछताछ की जा रही है।

ब्यूरो ने सभी आरोपियों से आमने-सामने पूछताछ की। इस मामले में और कई बड़े लोगों के नाम उजागर होने की संभावना है।

इस मामले में आईएएस अशोक सिंघवी, खान विभाग के अतिरिक्त निदेशक पंकज गहलोत, इंजीनियर पुष्कर राज आमेटा, अशोक सिंघवी के दलाल संजय सेठी और अन्य चारों दलाल मंगलवार तक पुलिस रिमांड पर हैं।

ब्यूरो के अधिकारी उनसे आरपीए स्थित मनु सदन में उनसे पूछताछ कर रहे हैं। सिंघवी ने पूछताछ में अपने बैंक खातों और लॉकर्स की जानकारियां दीं।

उसके बाद ब्यूरो की टीम सिंघवी को बोलेरो गाड़ी में लेकर एमआई रोड स्थित आरियंटल बैंक आफ कॉमर्स पहुंची। उसके बाद परिवहन मार्ग स्थित आईसीआईसीआई बैंक और अशोक मार्ग स्थित एचडीएफसी लेकर पहुंची।

Check Also

प्रसिद्ध TV कलाकार कपिल पंजाबी ने अजमेर में किया मतदान 

न्यूज नजर डॉट कॉम अजमेर। लोकतंत्र का आधार मताधिकार है। यह अधिकार होने के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *