Breaking News
Home / breaking / लोकायुक्त पुलिस ने घूसखोर अफसर को जाल में फंसाया

लोकायुक्त पुलिस ने घूसखोर अफसर को जाल में फंसाया


धार। लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कृषि विभाग के उप संचालक को 25 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। उसने यह रकम फर्टिलाइजर कंपनी का लाइसेंस रिव्यू करने की एवज में ली थी।

 

धार जिले के कृषि उप संचालक पी. एल. साहू ने एक फर्टिलाइजर कंपनी के विनिर्माण अनुज्ञप्ति (Manufacturing License) के नवीनीकरण के लिए 1 लाख रुपए घूस मांगी थी।

 

कम्पनी मालिक ने इंदौर लोकायुक्त पुलिस को मामले की शिकायत दी। लोकायुक्त एसपी ने शिकायत की तस्दीक के बाद कार्रवाई के लिए एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने योजना बनाकर पहली किस्त के रूप में 25 हजार रुपए लेते साहू को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई। देर रात तक उसके कार्यालय में तलाशी चलती रही। बाद में साहू को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया।

Check Also

4 मई शनिवार को आपके भाग्य में यह होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास , कृष्ण पक्ष, एकादशी तिथि, वार शनिवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, रात 08.39 …