Breaking News
Home / breaking / ‘चौकीदार चोर है’ कहने पर राहुल-प्रियंका सहित 4 नेताओं पर केस दर्ज

‘चौकीदार चोर है’ कहने पर राहुल-प्रियंका सहित 4 नेताओं पर केस दर्ज

फर्रुखाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी के मामले में कांग्रेस के राष्टीय अध्यक्ष राहुल गांधी व महासचिव प्रियंका वाड्रा सहित 4 लोगों के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में वादा दायर किया गया है।

यह वाद हिंदी समाचार सप्ताहिक के सम्पादक विष्णु नारायण दीक्षित ने दायर कराया है। कोर्ट ने फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस को आईपीसी की धारा 500 के तहत मामला दर्ज किए जाने का आदेश दिया है। साथ ही इस मामले की सुनवाई अब 21 फरवरी को होगी।

शिकायतकर्ता विष्णु नारायण दीक्षित ने कोर्ट में पेश इस्तगासे में बताया कि 11 फरवरी लखनऊ में रोड शो के दौरान राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, राजबब्बर, पी एल पुनिया ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘चौकीदार चोर है’ कहा था। उनके साथ प्रियंका गांधी, राजबब्बर ,पी एल पुनिया ने उनका साथ दिया और उनके साथ नारे लगवाए।

राहुल गांधी ने पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया। उन्हें चोर कहा है और चोर का साथ देने वाला भी बताया। इन लोगों ने देश के प्रधानमंत्री को चोर कहकर देश का सम्मान विदेशों में गिराने का प्रयास किया है। जिसके चलते उन्होंने कोर्ट में वाद दाखिल कराया है।

Check Also

अवैध मदरसे पर छापा, 21 बच्चों को कराया मुक्त

लखनऊ। दुबग्गा के अवैध मदरसे से बाल आयोग की टीम ने 21 बच्चों को मुक्त …