Breaking News
Home / breaking / आनंद भोज एक जंग है भूख के खिलाफ- मिश्र 

आनंद भोज एक जंग है भूख के खिलाफ- मिश्र 

जमशेदपुर। सुभाष युवा मंच द्वारा आयोजित “आनंद भोज – एक जंग भूख के खिलाफ ” अभियान के 25 सप्ताह मंगलवार को पूरे हुए। हर मंगलवार की तरह संध्या 6:30 में आनंद भोज आरंभ किया गया । कार्यक्रम की शुरआत संस्था के अध्यक्ष पारस नाथ मिश्र ने स्वादिष्ट भोजन का वितरण कर की।
इस मौके पर मिश्र ने कहा कि हमारा ये सपना है कि कोई भूखा न सोये और सम्मान से गरीबो को स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध हो सकें , इसी उद्देश्य से आनंद भोज का आरंभ किया गया है ।
हर मंगलवार को स्टेशन हनुमान मंदिर के समीप जरूरतमंद को स्वादिष्ट भोजन कराया जाता है। संस्था के सभी कार्यकर्ता उनके साथ ही भोजन करते हैं।
इस कार्यक्रम की शुरआत महात्मा ग़ांधी की जयंती पर की गई थी और अनवरत जारी है ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अभिजीत भट्टाचार्य, विशाल कुमार, रामशंकर सिंह , रोशन कुमार , गोपाल कुमार , अजय सक्सेना, एस आई खान, अभिषेक ने उपस्थित होकर लोगों की सेवा की ।

Check Also

10 मई शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    वैशाख मास, शुक्ल पक्ष, तृतीया तिथि, अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, …