Breaking News
Home / breaking / मालदीव की क्रिकेट टीम बनाने में मदद करेगा भारत

मालदीव की क्रिकेट टीम बनाने में मदद करेगा भारत

नई दिल्ली। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद इब्राहिम सोलिह के आग्रह पर भारत उनके देश की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाने में मदद करेगा।

विदेश सचिव विजय गोखले ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मालदीव एवं श्रीलंका की यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए संवाददाताओं से कहा कि सोलिह ने भारत से आग्रह किया है कि वह मालदीव की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाने के बारे में मदद करे।

उन्होंने कहा कि इस बारे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का एक दल हाल ही में माले हो कर आया है। गोखले ने कहा कि भारत माले में एक क्रिकेट स्टेडियम मालदीव को दिए गये आसान ऋण की राशि में से बनाएगा। इसके अलावा खिलाड़ियों, अंपायरों, रेफरियों और कोचों के चयन तथा उनके प्रशिक्षण की व्यवस्था में भी भारत मदद करेगा।

इसके अलावा भारत ने मालदीव को क्रिकेट की किट उपलब्ध कराई है। प्रधानमंत्री मोदी आठ एवं नाैे जून को मालदीव की आधिकारिक यात्रा पर जा रहे हैं। इससे पहले अफगानिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाने में भी भारत ने मदद की थी।

Check Also

अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में दो सुरक्षा प्रहरी सहित 11 अरेस्ट

सन्तोष खाचरियावास अजमेर। राजस्थान में अजमेर स्थित राज्य की एक मात्र उच्च सुरक्षा कारागृह (हाई …