Breaking News
Home / breaking / 160 किलो प्याज और 70 किलो लहसुन चोरी, मामला हुआ दर्ज

160 किलो प्याज और 70 किलो लहसुन चोरी, मामला हुआ दर्ज

लखनऊ। दिनों-दिन प्याज की कीमतें आसमान छू रही है। ऐसे में प्याज चोरी भी होने लगे है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आलमबाग की सब्जी मंडी से करीब 160 किलो प्याज चोरी हो गया। प्याज चोरी की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया। इस घटना के सामने आने के बाद पीड़ित दुकानदार ने पुलिस थाने पहुंच गया।

पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को प्याज चोरी की जानकारी दी। शिकायत के अनुसार, चोर प्याज के साथ ही 70 किलो लहसुन भी चुरा ले गए। दुकानदार ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि सोमवार सुबह 6 बजे के लगभग जब उन्होंने दुकान खोली तो उनके होश उड़ गए। चोरी प्याज और लहसुन की कीमत करीब 28,000 रुपये बताई जा रही है।

मालूम हो कि मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, राजस्थान, बेंगलुरु में प्याज 150 रुपए किलो तक बिक रही है। ऐसे लोग प्याज चोरी करने पर भी उतर आये है।

Check Also

 2 मई गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, नवमी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह …