Breaking News
Home / breaking / यह बनी दुनिया की सर्वाधिक वेतन पाने वाली महिला खिलाड़ी

यह बनी दुनिया की सर्वाधिक वेतन पाने वाली महिला खिलाड़ी

वाशिंगटन। जापान की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका पिछले 12 महीनों में सर्वाधिक वेतन पाने वाली महिला खिलाड़ी बन गई हैं।

अमरीका की व्यावसायिक मैगजीन फोर्बस के अनुसार ओसाका ने पिछले 12 महीनों में ईनामी राशि से तीन करोड़ 74 लाख डॉलर कमाए जो अमरीका की स्टार टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स से 14 लाख डॉलर ज्यादा है।

ओसाका से पहले रुस की मारिया शारापोवा के नाम सर्वाधिक वेतन पाने वाली महिला खिलाड़ी का रिकॉर्ड था। उन्होंने 2015 में दो करोड़ 97 लाख डॉलर की कमाई की थी।

ओसाका ने 2018 में यूएस ओपन और 2019 में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था। 38 साल की विलियम्स पिछले चार साल तक दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला खिलाड़ी रही थीं जबकि इससे पहले शारापोवा के नाम पांच साल तक यह रिकॉर्ड दर्ज था।

Check Also

पेट्रोलियम कम्पनियों ने फिर बढ़ाई पेट्रोल में एथोनॉल की मात्रा

-अब 14 प्रतिशत एथोनॉल ब्लेंडेड पेट्रोल की बिक्री शुरू – रेट में कोई कटौती नहीं, …