Breaking News
Home / breaking / बिहार में चुनाव कराकर CORONA लेकर लौटे 20 जवान, अस्पताल में भर्ती

बिहार में चुनाव कराकर CORONA लेकर लौटे 20 जवान, अस्पताल में भर्ती

नैनीताल। एक सप्ताह पहले बिहार विधानसभा चुनाव की ड्यूटी पूरी करके लौटे प्रांतीय सशस्त्र बल (पीएसी) के 20 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी को कोरोना अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कर दिया गया है। पीएसी के उच्च पदस्थ सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है।

जानकारी के अनुसार, पीएसी 31वीं बटालियन की एक कंपनी को विधानसभा चुनाव में प्रतिभाग करने के लिए बिहार भेजा गया था। जब जवान ड्यूटी कर वापस लौटे तो सुरक्षा के मद्देनजर सभी 100 जवानों का कोरोना परीक्षण करवाया गया। जिसमें से 20 में कोराना की पुष्टि हुई है। सभी संक्रमित जवानों को रूद्रपुर स्थित कोरोना अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में ड्यूटी के लिए पीएसी और भारतीय रिजर्व बटालियन (आईआरबी) की 5 कंपनियों को भेजा गया था। इनमें से अभी पीएसी की एक ही कंपनी वापस लौटी है।

Check Also

मुस्लिम युवक ने जैन बनकर मैनेजर युवती को फंसाया, कई बार बनाए शारीरिक संबंध

  इंदौर। एक मुस्लिम युवक ने मैनेजर पद पर काम कर रही युवती को लव …