अलवर। चौदह मार्च से तेरह अप्रेल तक मीन मलमास रहेगा जिसके चलते शुभ कार्य बंद रहेगें। पं. केवी शर्मा ने बताया कि सूर्य का मीन राशि जिसके स्वामी गुरू है में प्रवेश करने पर मीन मलमास प्रारम्भ होता है। सूर्य को आत्मा व बृहस्पति को गुरू रूप परमात्मा का स्वरूप माना गया है। इस अवधि में दान पुण्य, पूजा पाठ, यज्ञ तप आदि का विशेष महत्तव बताया गया है किन्तु विवाह, गृह प्रवेश, वाणि’य प्रारम्भ, शिलान्यास, कूप पूजन व मूंडन आदि शुभ कार्य वर्जित बताये गये है। चौदह मार्च से तेरह अप्रेल के बीच विशेष पर्व भी मनाये जायेगें यथा होली पर्व, शीतला अष्टमी पूजन, नयासंवत, चैत्र नवरात्रा पूजन तथा गणगौर जैसे मांगलिक पर्व भी इसी अवधि के मध्य सम्पन्न होगें। शुभ कार्य का प्रारम्भ संवत 2073 में होगा।
Check Also
7 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल
कार्तिक मास, शुक्ल पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि दक्षिणायन मेष …